- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
उज्जैन में सट्टा रैकेट का भंडाफोड़: नौ आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल, कैश और पर्चियां जब्त; पुलिस का दावा: कई इलाकों में फैला था नेटवर्क
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े सट्टा रैकेट का पर्दाफाश कर सनसनी फैला दी है। शनिवार रात बुधवारिया इलाके से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई टीआई विवेक कनोडिया के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस ने मौके पर मौजूद आरोपियों को रंगे हाथों धरदबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहनवाज, राजू उर्फ रिजवान, पुरुषोत्तम कार्पेंटर, लक्ष्मीनारायण, राजेश, शहजाद, प्रमोद, कैलाश यादव और शुभम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 22,450 रुपए नकद, मोबाइल फोन, सट्टा पर्चियां और कैलकुलेटर बरामद किए हैं। बरामद सामग्री इस बात की पुष्टि करती है कि आरोपी संगठित रूप से सट्टे का गोरखधंधा चला रहे थे।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश पब्लिक गेंबलिंग अधिनियम की धारा 4(क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह न सिर्फ बुधवारिया इलाके में, बल्कि शहर के अन्य क्षेत्रों में भी सट्टे का नेटवर्क फैला चुका था। पुलिस अब आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे रैकेट की जड़ तक पहुंचा जा सके।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक भंवरसिंह निगवाल, प्रधान आरक्षक सर्वेश सिंह, आरक्षक दीपांशु, शंकर सिंह, बृजभूषण, मोतीलाल और ओम सिंह शामिल थे। पुलिस अब आरोपियों के मोबाइल डेटा और सट्टा पर्चियों की जांच कर रही है, जिससे संभावित बड़े नेटवर्क और अन्य साथियों का पता लगाया जा सके।
शहर में सक्रिय सट्टा माफियाओं पर यह कार्रवाई बड़ा संदेश मानी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और इस तरह के गोरखधंधों में लिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।