उज्जैन में दो दिनों में दूसरी घटना: हिंदू जागरण मंच ने मुस्लिम युवक को पकड़ा, युवती के साथ होने का आरोप लगाकर की मारपीट; पुलिस जांच में जुटी!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन शहर में एक बार फिर से धर्म और रिश्तों से जुड़ा मामला गरमा गया है। शनिवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ युवक से कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई बल्कि उससे कहलवाया कि वह भविष्य में हिंदू लड़कियों के साथ नहीं घूमेगा। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दूसरा दिन, फिर वही घटनाक्रम

चौंकाने वाली बात यह है कि यह लगातार दूसरा दिन है, जब ऐसी घटना उज्जैन में सामने आई है। हिंदू जागरण मंच से जुड़े अर्जुन भदौरिया, रितेश माहेश्वरी और ऋषभ शर्मा को सूचना मिली थी कि 5 नंबर नाका क्षेत्र का रहने वाला मोहम्मद शाद शेख एक हिंदू युवती को दोस्ती के बहाने शहर में घुमाने लाया है।

दो घंटे तक रखी गई नजर

सूत्रों के मुताबिक मंच के कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे तक युवक और युवती पर नजर रखी। इस दौरान युवक पहले युवती को एसएस अस्पताल के पीछे बने चाय-सुट्टा बार ले गया, फिर दोनों टावर क्षेत्र में आइसक्रीम खाते देखे गए। जैसे ही वे फ्रीगंज ओवरब्रिज के पास पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया।

बार-बार झूठ बोलना पड़ा भारी

पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को युवती का भाई बताया। मौके पर युवती के पिता को भी बुलाया गया। दबाव बढ़ने पर उसने कहा कि वह कार डील की दुकान में काम करता है। जब कार्यकर्ताओं ने दुकान मालिक से संपर्क किया तो पता चला कि युवक ने वहां छह महीने पहले ही काम छोड़ दिया था। झूठ पकड़ में आते ही कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

मारपीट के बाद युवक को कान पकड़कर उठक-बैठक भी करवाई गई। तलाशी के दौरान उसके पर्स से रेडियम कटर और कई सिम कार्ड बरामद हुए। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक के पास यह सामान क्यों था और इसका इस्तेमाल कहां करता था।

घटना के दौरान युवती ने किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया। इसके बावजूद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर माधवनगर थाने ले गई है। वहां उससे रेडियम कटर, सिम और युवती से जुड़ी जानकारी को लेकर पूछताछ की जा रही है।

लगातार दो दिनों से एक जैसे मामले सामने आने के बाद उज्जैन में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। हिंदू जागरण मंच का कहना है कि यह “लव जिहाद” का मामला है, जबकि पुलिस अभी जांच पूरी होने तक किसी नतीजे पर पहुंचने से बच रही है।

Leave a Comment