- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
नई पालकी की जगह पुरानी पालकी में निकली श्रावण की दूसरी सवारी: 200 किलो की नई पालकी है ज्यादा वजनी, कहारों ने जताई आपत्ति!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास की दूसरी पारंपरिक सवारी इस बार फिर पुरानी पालकी में निकाली गई। इससे पहले 14 जुलाई को जब पहली सवारी नई पालकी में निकाली गई थी, तब कहारों ने उसके अधिक वजन और असंतुलन को लेकर आपत्ति जताई थी। मंदिर समिति ने उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए निर्णय लिया कि आगामी सभी सवारियां पुरानी पालकी में ही संपन्न होंगी।
मंदिर समिति के उप प्रशासक एस. एन. सोनी के अनुसार, नई पालकी का वजन साज-सज्जा और हैलोजन लाइट के साथ लगभग 200 किलोग्राम तक पहुंच जाता है, जबकि पारंपरिक पुरानी पालकी सजावट सहित लगभग 180 किलो तक सीमित रहती है। नई पालकी के अधिक वज़न के कारण उसे उठाने में कहारों को परेशानी हो रही थी, साथ ही सवारी के दौरान पालकी के डोलने की समस्या भी देखी गई, जो सवारी की गरिमा और संतुलन के लिहाज से चिंताजनक थी।
गौरतलब है कि नई पालकी पिछले वर्ष नवंबर में उत्तर प्रदेश के एक भक्त द्वारा गुप्त दान के रूप में भेंट की गई थी। इसे सागौन की लकड़ी और स्टील के पाइप से निर्मित किया गया है, जिस पर लगभग 20 किलो 600 ग्राम चांदी की परत चढ़ाई गई है। इसकी लंबाई पाँच फीट और चौड़ाई तीन फीट है, जो सामान्य पालकी की तुलना में थोड़ी भारी और विस्तृत बनती है।
मंदिर प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से पुरानी पालकी की जांच कर उसे मरम्मत और आवश्यक सुधार के बाद सवारी के लिए उपयुक्त बनाया है। अब श्रावण-भादों मास की सभी पारंपरिक सवारियां इसी परंपरागत पालकी में निकाली जाएंगी, ताकि शास्वत परंपरा और श्रद्धालुओं की आस्था में कोई व्यवधान न आए।