- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
सावन माह में श्री महाकालेश्वर मंदिर को हुई 15 करोड़ 64 लाख से अधिक की आय, मंदिर समिति ने जारी किये आकड़े
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया :
उज्जैन के विश्व प्रसिद्धि श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन माह में 15 करोड़ 64 लाख से अधिक की आय हुई है। दरअसल, मंदिर समिति ने सावन के महीने के 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच 28 दिन का आय का आंकड़ा बताया है।
इस आकड़े के अनुसार, मंदिर को 15 करोड़ 64 लाख से अधिक की आय हुई है। इसमें दान सहित अन्य सोत्र से हुई आय भी शामिल है।
इस प्रकार है आय :
काउंटर – 26 लाख 92 हजार 866 रुपए
शीघ्र दर्शन – 4 करोड़ 63 लाख 12 हजार रुपए
अन्न क्षेत्र – 10 लाख 21 हजार रुपए
महाकालेश्वर मंदिर के पंडित सूर्य नारायण धर्मशाला – 3 लाख 95 हजार रुपए
शीघ्र दर्शन व्यवस्था – 3 करोड़ 14 लाख 43 हजार रुपए
उज्जैन दर्शन बस – 77 हजार142 रुपए
महाकाल सवारी – 5 हजार 505 रुपए
महाकालेश्वर मंदिर ऑनलाइन दान –11 लाख 68 हजार
गर्भ ग्रह की पेटी – 19 लाख 22 हजार रुपए
कृषि भूमि – 86 हजार 100 रुपए
मनी ऑर्डर – 17548 हजार रुपए
फोटो ग्राफी – 18644 हजार रुपए
कबाड़ – 1 लाख 82 हजार रुपए
एक माह में मंदिर को कुल 15 करोड़ 64 लाख 53 हजार रुपए की आय हुई।