श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेवा: अब भस्म आरती के बाद मिलेगा निःशुल्क पोहा प्रसाद, उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के निर्देशन में आरंभ की गई सेवा!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन स्थित विश्वविख्यात श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक नई और सराहनीय पहल की गई है। अब भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्तों को सुबह नाश्ते में नि:शुल्क पोहा प्रदान किया जाएगा। यह सेवा मंदिर प्रबंध समिति द्वारा गुरुवार से औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को अल्पाहार की सुविधा देना है ताकि वे आरती के बाद ऊर्जा से भरपूर रहें और दिन की शुरुआत प्रसन्नता और भक्ति के भाव से करें।

सुबह 6 से 8 बजे तक चलने वाली इस सेवा का लाभ लेने के लिए भक्तों को मंदिर परिसर में ही टोकन लेना होगा, जो भस्म आरती समाप्त होने के बाद एग्जिट गेट पर वितरित किए जाएंगे। टोकन के माध्यम से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम के पास स्थित अन्न क्षेत्र में जाकर स्वादिष्ट पोहा का प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। मंदिर की उप प्रशासक सिम्मी यादव ने बताया कि सेवा के पहले ही दिन 200 से अधिक भक्तों ने इस पोहा सेवा का लाभ लिया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के निर्देशन में यह सेवा आरंभ की गई है। यह पहला मौका नहीं है जब महाकाल मंदिर में भक्तों को अल्पाहार में पोहा प्रदान किया गया हो। पूर्व में जब अन्न क्षेत्र बड़े गणेश मंदिर के पास स्थित था, तब भी पोहा को सुबह की आरती के बाद प्रसाद रूप में वितरित किया जाता था।

हालांकि, कुछ श्रद्धालुओं ने यह सुझाव भी दिया कि त्रिवेणी स्थित अन्न क्षेत्र मंदिर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर है, और आरती के बाद थके हुए भक्तों को वहां तक चलकर जाना कठिन होता है। इस संबंध में सुझाव आया है कि पोहा सेवा को मंदिर परिसर के नजदीक या महाकाल लोक क्षेत्र में ही संचालित किया जाए, ताकि अधिक श्रद्धालु आसानी से इसका लाभ ले सकें।

Leave a Comment