उज्जैन में पुलिस की सख्त कार्रवाई! 12 लाख के मॉडिफाइड साइलेंसर पर चला रोड रोलर, हुड़दंगियों में हड़कंप

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन की सड़कों पर बुलेट और महंगी सुपरबाइक्स की कानफोड़ू आवाजों से परेशान लोगों के लिए गुरुवार का दिन राहत भरा साबित हुआ। शहर की शांति भंग करने वाले इन मॉडिफाइड साइलेंसरों पर पुलिस ने ऐसी सख्ती दिखाई कि पूरा शहर देखता रह गया। टॉवर चौक पर पुलिस प्रशासन ने 105 मॉडिफाइड साइलेंसर और हूटर को ज़मीन पर रखकर रोड रोलर से कुचल दिया। इस कार्रवाई की अगुवाई खुद एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने की, जो रोलर पर बैठकर अपने सामने इन अवैध और शोरगुल मचाने वाले साइलेंसरों को नष्ट होते देख रहे थे।

बीते तीन महीनों में पुलिस ने शहर में बाइकर्स पर कड़ी नज़र रखते हुए इन अवैध साइलेंसरों को जब्त किया था। बुलेट और अन्य महंगी मोटरसाइकिलों में लगाए जाने वाले ये साइलेंसर न केवल कानफोड़ू शोर करते थे बल्कि इन्हें इस तरह मॉडिफाई किया जाता था कि ये फायरिंग जैसी आवाज़ निकालें। इस वजह से आम लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था। पुलिस के मुताबिक, इन जब्त किए गए साइलेंसरों की कीमत 15 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक थी, और कुल मिलाकर 12 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत के साइलेंसरों पर रोड रोलर चढ़ाया गया।

हुड़दंगियों को दिया कड़ा संदेश

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने साफ कहा कि शहर की शांति से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा,

“बाइकर्स को लेकर चलाए जा रहे अभियान में इन 105 साइलेंसरों को जब्त किया गया था। ये सभी महंगी बाइक्स में लगे थे और लोगों को परेशान कर रहे थे। आज इन पर कार्रवाई कर साफ संदेश दिया गया है कि हुड़दंग और शोरगुल अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

इसके साथ ही पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया कि जिन बाइकर्स के साइलेंसर जब्त किए गए थे, उनकी गाड़ियों में नए, मानक साइलेंसर ही लगवाए जाएं। इन सभी वाहन चालकों से एक-एक हजार रुपये का चालान वसूला गया और उनकी गाड़ियों में थाने में ही सही साइलेंसर लगाए गए।

Leave a Comment