ठहाकों की गूंज के साथ उज्जैन में सजा 52वां अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन, हंसी के महाकुंभ में शामिल हुए देशभर के दिग्गज हास्य कवि; एहसान कुरैशी ने भी लगाए ठहाकों के तड़के

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन की ऐतिहासिक कालिदास अकादमी में 1 अप्रैल को 52वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष इसे ‘टेपोत्सव’ के रूप में मनाया गया, जिसमें हास्य, व्यंग्य और ठहाकों की गूंज ने पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण मुंबई से आए प्रसिद्ध हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी रहे, जिन्होंने अपने चुटीले अंदाज से दर्शकों को जमकर हंसाया।
सम्मेलन की गरिमा बढ़ाने पहुंचे विशिष्ट अतिथि
टेपा सम्मेलन को विशेष बनाने के लिए कई गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित हुए। समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ और टेपा के संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. शिव शर्मा की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, राजेश सिंह कुशवाह, वरिष्ठ पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह, संजय अग्रवाल, मुरारी लाल पाठक और मुकेश भाटी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ टेपा नृत्य और गीत से हुआ, जिसने समां बांध दिया। इस दौरान टेपा रपट, प्रशस्ति वाचन और टेपा चिल्मी मुकदमे आयोजित किए गए, जिनमें हास्य-व्यंग्य के शानदार रंग देखने को मिले। कार्यक्रम के सचिव मनीष शर्मा और ओम अमरनाथ खत्री ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वहीं, टेपा सम्मेलन में देशभर से आए चर्चित हास्य-व्यंग्य कवियों ने अपने अनोखे अंदाज से लोगों को हंसी के सागर में डुबो दिया।
52वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन में देशभर के प्रसिद्ध हास्य और व्यंग्य कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। इस आयोजन में मुंबई से आए मशहूर हास्य कलाकार एहसान कुरैशी मुख्य आकर्षण रहे, जिन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया। उनके साथ ही गौरव शर्मा (मुंबई) और कवयित्री जीनत एहसान (मुंबई) ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।
राजोद से जानी बैरागी, भिंड से सुनील निराला, देवास से कुलदीप रंगीला और सूत्रधार कवि दिनेश दिग्गज ने अपने तीखे व्यंग्य और हास्य रचनाओं से कार्यक्रम में अलग ही रंग भर दिया। इसके अलावा अशोक भाटी, सुरेन्द्र सर्किट और प्रेमशीला श्रीवास्तव ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मेलन की शुरुआत टेपा नृत्य और टेपा गीत से हुई, जिसने पूरे माहौल को हास्य और व्यंग्य के रंग में रंग दिया।
बता दें, सम्मेलन के दौरान हास्य, व्यंग्य, पत्रकारिता और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को टेपा सम्मान से नवाजा गया। हास्य कलाकार एहसान कुरैशी को राधा लाला अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान प्रदान किया गया, जबकि कवि गौरव शर्मा को पंडित सूर्यनारायण व्यास स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जानी बैरागी को सांदीपनी न्यास सम्मान, कवयित्री जीनत एहसान को रंगकर्मी भगवती शर्मा स्मृति सम्मान, हास्य कवि कुलदीप रंगीला को स्व. रणछोड़सिंह आंजना स्मृति सम्मान और हास्य कवि अशोक भाटी को स्व. किशनलाल जायसवाल स्मृति सम्मान प्रदान किया गया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया को पत्रकार मानसिंह बैस स्मृति राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान, बसंत शर्मा को स्व. सत्यनारायण गोयल स्मृति सम्मान, जितेन्द्र सिंह चौहान को एडवोकेट ज्ञानस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति सम्मान और फोटो जर्नलिस्ट नीलेश राव खोयरे को स्व. कन्हैयालाल भूतड़ा स्मृति सम्मान से नवाजा गया।
कला, सुरक्षा और साहित्य के क्षेत्र में भी विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। डॉ. हरिहरेश्वर पोद्दार को गणेश चिंतामण शास्त्री पंडा नाहरवाला स्मृति टेपा सम्मान, सीएसपी दीपिका शिंदे को स्व. आरक्षक आशा बैस स्मृति टेपा सम्मान, हास्य कवि सुनील निराला को स्व. बालकृष्ण उपाध्याय स्मृति टेपा सम्मान, और चित्रकार गौरी पालेकर को मानव कला संकेत टेपा सम्मान से सम्मानित किया गया।