उज्जैन में 8वां यंग थिंकर्स कॉन्फ्लुएंस 10–12 अक्टूबर को, 400 युवा प्रतिभागियों के साथ ज्ञान, विचार और दिशा का होगा महा-आयोजन; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक यंग थिंकर्स कॉन्फ्लुएंस का आठवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। यह तीन दिन का बौद्धिक आयोजन अवंतिका यूनिवर्सिटी में होगा और इसमें देशभर से 400 युवा भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्घाटन सत्र का शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन में विशेष अतिथि के रूप में ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री युवाओं को संबोधित करेंगे।

यंग थिंकर्स कॉन्फ्लुएंस का यह आयोजन बौद्धिक, चिंतनशील और जिज्ञासु युवाओं के लिए एक मंच है, जिसे इस बार सिंहस्थ 2028 की तैयारियों की दृष्टि से भी देखा जा रहा है। इस महा-सभा में विचारों का आदान-प्रदान, ज्ञान-विमर्श और युवाओं के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे।

आयोजन के संयोजक आशुतोष ने बताया कि कॉन्फ्लुएंस के इस संस्करण में भारत के अलग-अलग राज्यों से चयनित 400 युवा प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी, जिनमें शामिल हैं:

  • डीप स्टेट

  • भारत की भारतीय अवधारणा

  • परिवार व्यवस्था

  • विकसित भारत

  • और अन्य महत्वपूर्ण विचार

यह तीन दिन का ज्ञान यज्ञ कई बौद्धिक सत्रों, विचार विमर्श, और संवाद से भरपूर होगा। इसमें भारत के प्रसिद्ध वक्ता, विचारक, लेखक और विद्वान युवाओं से सीधे संवाद करेंगे।

कार्यक्रम में बौद्धिक सत्रों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पुस्तक मेला भी आयोजित किया जाएगा, जो युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित होगा।

Leave a Comment