- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
उज्जैन: सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक नामकरण समारोह 10 अक्टूबर को, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे पट्टिका का अनावरण
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के नामकरण और 69वें आधारशिला दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 अक्टूबर, 2025 को विश्वविद्यालय की नवीन नामकरण पट्टिका का अनावरण करेंगे।
कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने बताया कि यह दिन विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक महत्व रखेगा, क्योंकि यह वही दिन होगा जब मुख्यमंत्री अपने मातृ संस्थान के प्रति अपनी समर्पित भावनाओं के साथ इसका उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा
विश्वविद्यालय में आधारशिला दिवस का आयोजन प्रातः 11 बजे से स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत सम्राट विक्रमादित्य के मूर्तिशिल्प का अभिषेक एवं पूजन, एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से होगी। इसके बाद सभागार में सरस्वती पूजन एवं मंगलाचरण किया जाएगा।
अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया जाएगा और स्मृतिचिन्ह समर्पण किया जाएगा। इसके बाद कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज स्वागत उद्बोधन देंगे और कार्यक्रम समन्वयक द्वारा आयोजन की प्रस्तावना प्रस्तुत की जाएगी।
कार्यक्रम में पुस्तक विमोचन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसके बाद विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल, उच्च शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार और अंत में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने उद्बोधन देंगे।
आयोजन का समापन कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा के आभार व्यक्त करने से होगा।
सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय का यह दूसरा ऐतिहासिक दिन होगा। इससे पहले वर्ष 1956 में कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गई थी। इस नामकरण के साथ यह दिवस विश्वविद्यालय के लिए एक यादगार अवसर बन जाएगा, जो उज्जैन नगरी और मालवांचल की शिक्षा एवं संस्कृति में एक नई पहचान जोड़ देगा।
कुल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. सत्येन्द्र किशोर मिश्रा ने बताया कि 10 अक्टूबर को आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के सांस्कृतिक प्रदर्शन से और भी भव्य होगा, जिसमें विश्वविद्यालय की गरिमा और गौरव झलकेगा।