- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
“I Love Mohammad” से शुरू हुआ विवाद अब “I Love Mahakal” तक पहुँचा: टॉवर चौक पर नूरी खान ने दिया धरना, कहा – “संविधान हमें धर्म पालन की आज़ादी देता है”!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
देशभर में “I Love Mohammad” पोस्टरों को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बरेली, कानपुर और महाराष्ट्र में इस मुद्दे पर हिंसा तक हो चुकी है। अब इसका असर उज्जैन तक पहुंच गया है। यहां गरबा पंडाल में लगे “I Love Mahakal” पोस्टर ने बहस और प्रदर्शन का नया दौर शुरू कर दिया।
टॉवर चौक पर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
मंगलवार को कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान महिलाओं के साथ टॉवर चौक पहुंचीं। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था – “I Love Mahakal, I Love Mohammad, I Love Isa, I Love Samvidhan और I Love Bharat”।
करीब आधे घंटे तक नूरी खान और उनकी सहयोगी महिला नेत्रियां इन तख्तियों के साथ खड़ी रहीं और नारेबाजी करती रहीं। देखते ही देखते टॉवर चौक पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल गर्म हो गया।
“संविधान हमें धर्म पालन की आज़ादी देता है” – नूरी खान
प्रदर्शन के दौरान नूरी खान ने कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने और अपने विचार प्रकट करने की पूरी स्वतंत्रता देता है।
उन्होंने सवाल उठाया –
“अगर किसी को किसी पोस्टर से आपत्ति है, तो क्या हम संविधान या धार्मिक ग्रंथों को भी हटा देंगे? बिल्कुल नहीं। फिर प्रशासन क्यों एक विशेष वर्ग को टारगेट कर रहा है?”
नूरी खान का कहना था कि उनका प्रदर्शन पूरी तरह शांति का संदेश देने के लिए था। उन्होंने कहा कि वे सभी धर्मों के सम्मान में और एकता का पैगाम देने के लिए यहां खड़ी थीं। बावजूद इसके, मौके पर भारी पुलिस बल और यहां तक कि मिलिट्री भी तैनात कर दी गई।
क्यों बढ़ रहा है पोस्टर विवाद?
“I Love Mohammad” पोस्टरों पर देश के कई हिस्सों में विवाद और हिंसा हो चुकी है। उज्जैन में जब गरबा पंडाल में “I Love Mahakal” का पोस्टर लगाया गया तो यह मामला और गरमा गया। अब इस “पोस्टर वार” ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है।