- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
The Family Man 2 का इंतजार कर रहे फैंस को लगा बड़ा झटका
बॉलीवुड के प्रतिभावान एक्टर मनोज बाजपेयी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन के जरिए’ हर किसी को अपना फैन बना चुके हैं। इस सीरीज के सेकेंड पार्ट ‘द फैमिली मैन 2’ के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें अभी और लंबा इंतजार करना होगा। पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी कि सीरीज की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा सकती है। वहीं ‘अब द फैमिली मैन 2’ के मेकर्स राज और डीके ने इस खबर की पुष्टि भी कर दी है। मेकर्स ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया के जरिए बता दिया है कि वो अपनी वेब सीरीज को तय समय पर रिलीज नहीं करेंगे।
‘द फैमिली मैन 2’ पर कई दिनों से काम चल रहा है और मेकर्स दर्शकों के लिए एक बेहतरीन सीजन बनाने की कोशिश में जुटे हैं। पहली पार्ट को मिली जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स इस सीजन को भी बेहद खास बनाना चाह रहे। वहीं फैंस भी इसके जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें गर्मी तक इसका इंतजार करना होगा।
‘द फैमिली मैन 2’ के मेकर्स ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा, ‘हमें पता है कि आप लोग ‘द फैमिली मैन’ के अगले सीजन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। हम दर्शकों से मिल रहे प्यार के लिए शुक्रगुजार हैं। हम आपके लिए एक अपडेट लेकर आए हैं। ‘द फैमिली मैन 2’ का अगला सीजन इस साल गर्मियों में रिलीज करेंगे। हम दूसरे सीजन को बेहतरीन बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आपको ये पसंद भी आएगा। हम इस सीजन को लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं’।
खबरों की मानें तो मेकर्स ने ये फैसला ‘तांडव’ और ‘मिर्जापुर’ सीरीज को लेकर हुए विवाद के कारण लिया है।अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज तांडव और मिर्जापुर वेबसीरीज पर काफी विवाद हुआ था और ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। ताडंव पर जहां हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है तो वही मिर्जापुर 2 पर जिले की गलत छवि दिखाने का आरोप लगा था। इन मामलों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।
इस विवाद का असर ‘द फैमिली मैन 2’ पर भी पड़ा है। माना जा रहा है कि मेकर्स इस समय ‘द फैमिली मैन 2’ को अमेजन प्राइम पर रिलीज करने का खतरा नहीं लेना चाहते हैं। हालांकि बताया गया है कि इस सीरीज में ऐसा कोई भी कंटेट नहीं है जिससे किसी की भावनाएं आहत हो, लेकिन मेकर्स अमेजन पर हुए विवाद को लेकर अभी कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहे। ऐसे में फैंस को अभी इस सीजन के लिए गर्मियों तक इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि मई जून के महीने में मेकर्स इस सीरीज को रिलीज कर सकते हैं।