श्री चिंतामण गणेश मंदिर में चैत्र मास की दूसरी जत्रा, गणपति बप्पा के दर्शनों को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब; छांव, पेयजल और मैटिंग से मंदिर समिति ने दी सुविधाएं

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के प्रसिद्ध श्री चिंतामण गणेश मंदिर में चैत्र मास के प्रति बुधवार को लगने वाली दूसरी जत्रा 26 मार्च को श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री चिंतामण गणेश के दर्शन एवं पूजन के लिए उमड़े।

सुबह मंदिर के पट खुलते ही भक्तों की कतारें लग गईं, और दिनभर श्रद्धालु गणपति बप्पा के दर्शन एवं आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर प्रांगण में आते रहे। इस विशेष अवसर पर भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की गई।

सुबह मंदिर के पुजारियों द्वारा विधिविधान से भगवान गणेशजी का पंचामृत अभिषेक किया गया, जिसमें दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल का प्रयोग किया गया। इसके पश्चात भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया और भोग अर्पित किया गया । दिनभर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि गूंजती रही और यह सिलसिला रात्रि में शयन आरती होने तक जारी रहेगा ।

मंदिर के प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने बताया कि दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए थे।

  • छांव एवं पेयजल की व्यवस्था की गई थी, ताकि गर्मी में श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।

  • गर्भगृह के बाहर से दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे अधिक से अधिक भक्तों को गणपति बप्पा के दर्शन मिल सकें।

  • मंदिर परिसर में विशेष मैटिंग बिछाई गई, जिससे नंगे पैर चलने वाले श्रद्धालुओं को आराम मिल सके।

मंदिर समिति ने बताया कि आगामी जत्राओं के लिए भी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। अगले प्रति बुधवार श्रद्धालु पहले से अधिक संख्या में उमड़ सकते हैं, जिसके चलते विशेष सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा

Leave a Comment