शहर में चौड़ीकरण और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का रास्ता साफ, 25 अगस्त को निगम सम्मेलन में होंगे अहम फैसले: 7 प्रस्ताव होंगे एजेंडे में, चौड़ीकरण सबसे अहम; सम्मेलन की अध्यक्षता निगम सभापति कलावती यादव करेंगी!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिए नगर निगम 25 अगस्त को साधारण सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इस सम्मेलन में सड़क चौड़ीकरण से लेकर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण तक कई बड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी। सम्मेलन की अध्यक्षता निगम सभापति कलावती यादव करेंगी। बताया जा रहा है कि इस बार कुल 7 प्रस्ताव एजेंडे में शामिल हैं, जिनमें सबसे अहम प्रस्ताव चौड़ीकरण से जुड़ा है।

दो प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण पर होगा फैसला

नगर निगम फिलहाल शहर में दो मार्गों पर चौड़ीकरण का कार्य कर रहा है। अब प्रस्तावित सम्मेलन में दो अन्य मार्गों पर भी निर्णय होने की संभावना है।

  • गदा पुलिया से रविशंकर नगर, जयसिंहपुरा होते हुए लालपुल ब्रिज रोड तक का चौड़ीकरण

  • गाड़ी अड्डा चौराहे से वीडी क्लॉथ मार्केट, केडी गेट मार्ग, जूना सोमवारिया होते हुए बड़ी पुलिया तक का चौड़ीकरण

दोनों ही मार्गों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सम्मेलन में दर स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू किया जा सकेगा। चौड़ीकरण से शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात सुगम होने की उम्मीद है।

रीगल टॉकीज की भूमि पर बनेगा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स

सम्मेलन में शहर के व्यावसायिक विकास को लेकर भी प्रस्ताव रखा जाएगा। गोपाल मंदिर स्थित निगम भूमि और रीगल टॉकीज परिसर पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स निर्माण का रास्ता साफ किया जाएगा। इसके साथ ही दूधतलाई सुदामा मार्केट के पीछे स्थित पुराने सुलभ शौचालय को तोड़कर नया और आधुनिक शौचालय बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है।

कर्मचारियों और नागरिकों से जुड़े प्रस्ताव

सम्मेलन के एजेंडे में सिर्फ निर्माण और विकास ही नहीं, बल्कि कर्मचारियों से जुड़े प्रस्ताव भी होंगे। शासकीय सेवकों की मृत्यु पर मिलने वाली अनुग्रह राशि का पुनरीक्षण करने पर भी चर्चा होगी। इससे कर्मचारियों और उनके परिवारों को राहत मिलने की संभावना है।

कांग्रेस ने बैठक कर बनाई रणनीति

सम्मेलन से पहले कांग्रेस पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष रवि राय की मौजूदगी में बैठक की। बैठक में तय किया गया कि सदन में पार्टी मुख्य रूप से चौड़ीकरण, निर्माण कार्य और कर्मचारियों के हित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से रखेगी। साथ ही ठेकेदारों को समय पर और गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने की शर्त पर भी जोर दिया जाएगा। बैठक में राजेंद्र वशिष्ठ, छोटेलाल मंडलोई, परमानंद मालवीय, इमरान भाई, फिरोज पठान, नाजिया कुरैशी, जाहिद पहलवान, अनवर नागौरी, प्रेमलता रामी, मेहताब शाह लाला और मोहित जायसवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

शहर को विकास कार्यों से मिलेगी रफ्तार

निगम सम्मेलन से निकलने वाले फैसले शहर की सूरत बदल सकते हैं। चौड़ीकरण के बाद यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स से शहर को नई पहचान मिलेगी। वहीं, कर्मचारियों और नागरिकों से जुड़े प्रस्ताव लागू होने पर सीधा लाभ आमजन तक पहुंचेगा।

Leave a Comment