हेलीकॉप्टर से आई बारात: उज्जैन के गांव में रची अनोखी शादी, 12.50 लाख में दूल्हे का सपना हुआ साकार; उज्जैन की ये शादी बनी सुर्खियों का हिस्सा

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन जिले में ऐसा नज़ारा पहले कभी नहीं देखा गया था। घट्टिया तहसील के छोटे से गांव चौंसला की ज़मीन और इंगोरिया की फिज़ाएं उस समय साक्षी बनीं, जब एक दूल्हा अपने सपनों को पंख लगाकर, हेलीकॉप्टर में सवार होकर दुल्हन को लेने पहुंचा। इस असाधारण शादी ने न केवल दोनों गांवों बल्कि पूरे इलाके को रोमांच और कौतूहल से भर दिया।

दरअसल, यह कहानी है बोरिंग और प्रॉपर्टी का व्यवसाय करने वाले जितेन्द्र सिंह गोहिल और उनके बेटे कप्तान सिंह की। कप्तान सिंह का बचपन से एक सपना था — जब उसकी शादी होगी, वह घोड़ी पर नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर में सवार होकर दुल्हन को लेने जाएगा। आमतौर पर ऐसे सपने मन में ही दब जाते हैं, लेकिन जितेन्द्र सिंह ने बेटे का सपना साकार करने की ठान ली।

कप्तान सिंह की शादी इंगोरिया गांव की लक्ष्मी कुंवर से तय हुई। बारात को यादगार बनाने के लिए अहमदाबाद की एसके एविएशन कंपनी से संपर्क किया गया और हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए 12.50 लाख रुपये की डील फाइनल की गई। यह सिर्फ हेलीकॉप्टर लाने का मामला नहीं था — इसके लिए पुलिस, जिला प्रशासन, फायर ब्रिगेड और डीजीसीए से अनुमति लेना, दोनों गांवों में हेलीपैड बनवाना और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना एक बड़ा कार्य था।

14 अप्रैल, दोपहर 2:15 बजे, हेलीकॉप्टर की आवाज़ ने चौंसला गांव की फिज़ा को रोमांचित कर दिया। पूरा गांव एक उत्सव में तब्दील हो गया। छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं – सभी हेलीकॉप्टर से बारात निकलते देखने के लिए उमड़ पड़े। पूरे माहौल में “जयमाल हो गई रे!” जैसे लोकगीतों की गूंज थी, और लोग एक-दूसरे को कह रहे थे — “देखो भई, बारात तो अब आसमान से आती है!”

शाम 5:20 बजे, दूल्हा कप्तान सिंह हेलीकॉप्टर से इंगोरिया के लिए रवाना हुए। वहां भी पहले से ही हजारों की भीड़ उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थी। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के साथ ही जैसे पूरा गांव ठहर गया। चारों ओर तालियों की गड़गड़ाहट और लोगों की आंखों में चमक — यह नज़ारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।

रात्रि विश्राम के बाद, 15 अप्रैल को, दुल्हन लक्ष्मी कुंवर को लेकर हेलीकॉप्टर वापस चौंसला पहुंचा। इस ऐतिहासिक यात्रा के साथ ही कप्तान सिंह और लक्ष्मी की ज़िंदगी की नई उड़ान भी शुरू हुई। इस अनूठे विवाह समारोह को देखने के लिए न सिर्फ दोनों गांवों बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे थे।

बता दें, इससे पहले 22 नवंबर को भी उज्जैन शहर के होटल तड़का बार, अपना होटल और श्रीराम मोटर बाइंडिंग के संचालक के बेटे ऋतिक माली की बारात हेलीकॉप्टर से महिदपुर के पास भीमखेड़ा गांव गई थी।

Leave a Comment