- आज की सबसे बड़ी सुर्खियाँ | सिर्फ एक Click पर पाएं ताज़ा अपडेट्स | Ujjain Live
- प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार, नंदी हॉल से बाबा के दर्शन कर लगाया ध्यान; कहा - महाकाल की कृपा पीढ़ियों से परिवार पर बनी हुई है
- भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे केएल राहुल, गर्भगृह की देहरी से की पूजा-अर्चना
- महाकाल को भेंट: शहजादपुर के भक्त ने अर्पित किया 3 किलो से अधिक वजनी चांदी का जलपात्र, रांची से आए भक्त ने चांदी का मुकुट और नाग कुंडल किए समर्पित
- भस्म आरती: वीरभद्र जी के स्वस्ति वाचन के बाद खोले गए महाकालेश्वर मंदिर के पट, पंचामृत अभिषेक और रजत मुकुट से सुसज्जित हुए बाबा महाकाल
CCTV में कैद हुआ ‘साड़ी वाला चोर’, ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर बनाया प्लान: साड़ी पहनकर चुराए 70 हजार, पुलिस ने 12 घंटे में दबोचा!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के आगर रोड स्थित बिहारिया गांव में 4 फरवरी की रात एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई! श्री यशराज पेट्रोल पंप पर एक शातिर चोर ने साड़ी और दस्ताने पहनकर 70 हजार रुपए उड़ा लिए। लेकिन उसका प्लान ज्यादा देर तक नहीं चला—पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया।
CCTV में कैद हुई वारदात!
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि आरोपी ने पहचान छुपाने के लिए पेंट-शर्ट के ऊपर साड़ी पहनी थी और हाथों में दस्ताने थे। वह टेबल की ड्रॉअर से 70 हजार रुपए निकालकर फरार हो गया।
घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 वर्षीय कपिल गोयल (निवासी अरनिया नजीक) को धर दबोचा और उससे सारा पैसा बरामद कर लिया। पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने टीवी पर ‘क्राइम पेट्रोल’ का एक एपिसोड देखा था, जिससे उसे यह प्लान बनाने की प्रेरणा मिली। वह पहले पेट्रोल पंप की रैकी करता रहा और फिर वारदात के दिन साड़ी पहनकर चोरी करने घुसा।
चौकी प्रभारी जयंत डामोर के मुताबिक, वारदात से ठीक एक घंटा पहले आरोपी गुलाबी दस्ताने और सफेद जूते पहनकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आया था। यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई! पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से तुरंत पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।