- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
उज्जैन के दशा माता मंदिर में तीसरी बार चोरी, महज 20 सेकेंड में मंदिर लूटा: चांदी का मुकुट, त्रिशूल और दानपेटी गायब, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में धर्म और आस्था का केंद्र माने जाने वाले प्राचीन दशा माता मंदिर में एक बार फिर चोरी की वारदात ने श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है। बीती रात करीब एक बजे दो चोरों ने मंदिर में घुसकर महज 20 सेकंड में ताला तोड़ा और माता जी के रजत मुकुट, चांदी की आंखें, त्रिशूल, दानपेटी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
यह पूरी वारदात थाना जीवाजीगंज क्षेत्र के ऋण मुक्तेश्वर मंदिर ब्रिज के पास स्थित इस मंदिर में हुई, और इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। कैमरे में साफ दिख रहा है कि चोर बड़ी ही चतुराई से एक सरिए की मदद से मंदिर का मुख्य ताला तोड़ते हैं और भीतर प्रवेश कर जाते हैं। वारदात को अंजाम देने में उन्हें बमुश्किल कुछ ही सेकेंड लगे और वे चुपचाप रात के अंधेरे में गायब हो गए।
चोरों ने इस दौरान सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन फुटेज में उनकी हरकतें रिकॉर्ड हो गईं। सुबह जब मंदिर के पुजारी रोज़ की तरह पट खोलने पहुंचे, तब चोरी का पता चला और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पिछले दो सालों में तीसरी बार है जब इसी मंदिर को निशाना बनाया गया है। पहले 2024 में और फिर अप्रैल 2025 में भी यहां चोरी हो चुकी है। पिछली बार चोर मंदिर से करीब 60 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए थे।
इस बार की घटना ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही चोरियों से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है और स्थानीय लोग मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।