- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
लोकायुक्त कार्रवाई में फंसे डिप्टी कलेक्टर सिराज मंसूरी की मुसीबतें बढ़ीं, पत्नी बोली– गोली मारने की धमकी देता है; जनसुनवाई में पत्नी ने वीडियो-रिकॉर्डिंग सौंपे, कहा– भ्रष्टाचार और अवैध संबंधों में डूबे हैं पति!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद सिराज मंसूरी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंसूरी पहले ही लोकायुक्त की कार्रवाई में फंस चुके हैं और अब उनकी पत्नी तबस्सुम बानो ने चौंकाने वाले आरोप लगाते हुए कई वीडियो, रिकॉर्डिंग और अन्य साक्ष्य पुलिस को सौंपे हैं। तबस्सुम का कहना है कि उनके पति उन्हें और बेटी को झूठे केस में फंसाने के साथ ही गोली मारने तक की धमकी दे रहे हैं।
जनसुनवाई में पेश किए सबूत
तबस्सुम बानो मंगलवार को उत्तर प्रदेश से सीधे उज्जैन पहुंचीं और जिला पंचायत सीईओ की जनसुनवाई में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने अपने पास मौजूद वीडियो और रिकॉर्डिंग अधिकारियों को सौंपे। उनका कहना है कि धमकी से जुड़े सभी सबूत होने के बावजूद पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने मांग की कि मंसूरी के पासपोर्ट की जांच कराई जाए, जिससे उनकी विदेश यात्राओं और अन्य गड़बड़ियों की पूरी सच्चाई सामने आ सकती है।
तबस्सुम ने आरोप लगाया कि उनके पति ने सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना सूचना दिए बैंकॉक, दुबई और इराक जैसे देशों की यात्राएं कीं। इतना ही नहीं, भ्रष्टाचार के जरिए उन्होंने अपने रिश्तेदारों के नाम पर छिंदवाड़ा, इंदौर और जबलपुर में प्लॉट, मकान और लग्जरी वाहन खरीदे।
पहले भी की थी शिकायत
तबस्सुम का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपने पति के खिलाफ आवाज उठाई। करीब एक हफ्ते पहले भी उन्होंने इंदौर में जनसुनवाई के दौरान शिकायत की थी। उज्जैन में भी उन्होंने एसडीएम एलएन गर्ग को अपनी समस्या बताई, जिसके बाद उन्हें तहसीलदार और एसपी कार्यालय जाने की सलाह दी गई।
शादी के बाद शुरू हुआ विवाद
तबस्सुम ने बताया कि उनकी शादी 2008 में हुई थी, उस समय मंसूरी तहसीलदार थे। एक साल बाद उनके यहां बेटा हुआ। इसके बाद जब ट्रांसफर हुआ तो वह परिवार से दूर रहने लगे। तभी उन्हें पता चला कि उनके पति के दूसरी महिलाओं से संबंध हैं। विरोध करने पर वे उन्हें धमकाने लगे।
ऑफिशियल सिम बंद कर देते थे
पत्नी ने आरोप लगाया कि जब भी मंसूरी विदेश जाते, वे अपनी आधिकारिक सिम बंद कर देते और जिस देश में रहते वहां की नई सिम खरीदते। भारत लौटने के बाद उस सिम को तोड़ देते थे, ताकि बातचीत और ट्रैवल डिटेल्स का कोई रिकॉर्ड न बचे।
यूपी में भी मारपीट का आरोप
तबस्सुम ने बताया कि पति की प्रताड़ना से परेशान होकर वे 2023 में यूपी के जालौन अपने मायके लौट आईं। लेकिन 2024 में जब उन्हें पति के अवैध संबंधों की जानकारी मिली और उन्होंने विरोध किया तो मंसूरी ने उनके जालौन स्थित घर में ही मारपीट की। इसका सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास मौजूद है।