NEET 2025 की तैयारी को लेकर उज्जैन प्रशासन अलर्ट: कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक, 9 परीक्षा केंद्रों पर होंगे पुख्ता इंतज़ाम

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
NEET UG 2025 की परीक्षा कल यानी 4 मई 2025 (रविवार) को देशभर में आयोजित होने जा रही है। मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में दाखिले के लिए यह सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा मानी जाती है। इस वर्ष परीक्षा में करीब 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं, और परीक्षा देश के 552 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के 10 शहर भी शामिल हैं। केंद्रीय परीक्षा एजेंसी NTA ने इस बार परीक्षा को पूरी तरह नकलमुक्त, निष्पक्ष और सुरक्षित बनाने के लिए सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं।
बता दें, उज्जैन में आगामी रविवार, 4 मई को आयोजित होने जा रही NEET (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि परीक्षा के सफल और सुचारु संचालन के लिए हर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी 9 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए गर्मी से राहत के उपाय किए जाएं। इसके तहत शुद्ध पेयजल, शीतल वातावरण और विश्राम व्यवस्था के साथ-साथ किसी भी आपात स्थिति के लिए मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तैनात की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनुशासनहीनता न हो।
इस वर्ष उज्जैन जिले में NEET परीक्षा के लिए जिन केंद्रों का चयन किया गया है, उनमें शामिल हैं:
-
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज उज्जैन
-
पीएम श्री केवी उज्जैन
-
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज
-
पीएमसीओई गवर्नमेंट माधव कॉलेज
-
शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय
-
महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सराफा
-
शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधवगंज
-
सीएम राईस शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक 3
-
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय
परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहेंगे। बैठक में एसपी श्री प्रदीप शर्मा, एडीएम श्री प्रथम कौशिक सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा में आने वाले सभी छात्रों को सहयोगात्मक माहौल दिया जाए, ताकि वे बिना किसी तनाव के परीक्षा दे सकें। प्रशासन का लक्ष्य केवल परीक्षा कराना नहीं, बल्कि एक सुरक्षित, व्यवस्थित और मानवता से भरा माहौल प्रदान करना है।