- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा अभियान की धूम: श्रमदान, स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता कार्यक्रमों के साथ शहर में चला विशेष अभियान, कलेक्टर ने दिलाई स्वच्छता की शपथ!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा अभियान का आगाज़ बुधवार सुबह फ्रीगंज टावर चौराहा से हुआ। इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा समेत जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं और नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान करते हुए टावर चौराहा से शहीद पार्क तक विशेष सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रमदान से हुई और इसके साथ ही कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई कि वे न केवल स्वयं साफ-सफाई रखेंगे बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
श्रमदान और सफाई अभियान से दिया संदेश
नगर निगम की टीमों ने सुबह से ही प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई कार्य शुरू कर दिया। महापौर और कलेक्टर स्वयं झाड़ू लेकर श्रमदान करते दिखे, जिससे नागरिकों को स्वच्छता का मजबूत संदेश गया। इस मौके पर एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा, जोन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
अभियान के तहत केवल सफाई ही नहीं, बल्कि सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की चिंता को भी प्राथमिकता दी गई। नगर निगम ने अमलतास मेडिकल कॉलेज के सहयोग से वेद नगर स्थित आनंद धाम में जोन-6 के सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। यहाँ डॉक्टरों ने सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया और उपचार भी उपलब्ध कराया।
पीएम मोदी के “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान से जुड़ा कार्यक्रम
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का भी शुभारंभ उज्जैन में किया गया। जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएँ शामिल हुईं। यहाँ एनीमिया स्क्रीनिंग, मातृ-शिशु स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श और निःशुल्क उपचार की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार पटेल और सिविल सर्जन डॉ. संगीता पालसानिया ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समाज की नींव है।
विश्वविद्यालय भी जुड़ा स्वच्छता पखवाड़े से
सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन ने भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालय ने न केवल परिसर में बल्कि गोद लिए गए ग्रामीण इलाकों में भी स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ शुरू की हैं। छात्राओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण जागरूकता, आंगनवाड़ियों में प्रोटीन पाउडर और मिल्क पाउडर का वितरण तथा ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक प्रो. शेखर मेदमवार ने बताया कि छात्र स्वयंसेवक गांव-गांव जाकर स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश पहुँचा रहे हैं।
सुरक्षित भोजन और “ईट राइट” कैंपेन
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने भी इस पखवाड़े में अहम भूमिका निभाई। चरक भवन जिला चिकित्सालय में आयोजित शिविर में अधिकारी-कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं और मरीजों को सुरक्षित भोजनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा ने नागरिकों को “ईट लोकल, ईट सीजनल” का संदेश दिया और बताया कि मौसमी एवं स्थानीय खाद्य पदार्थ न केवल सस्ते और ताजे होते हैं, बल्कि पर्यावरण और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाते हैं।