उज्जैन सांसद ने किया चरक भवन जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हितग्राहियों से की चर्चा; स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार पर दिया जोर

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने 7 मार्च को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन, जिला चिकित्सालय में संचालित “प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र” और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों को जन औषधि योजना की विस्तृत जानकारी दी और इस योजना के तहत आम जनता को मिलने वाले लाभों को समझाया।

सांसद फिरोजिया ने बताया कि “प्रधानमंत्री जन औषधि योजना” देश के हर नागरिक को सस्ता, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान करने की दिशा में एक अहम पहल है। उन्होंने हितग्राहियों को जागरूक करते हुए बताया कि जन औषधि केंद्रों पर मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां बाजार दर से काफी कम कीमत पर उपलब्ध हैं, जिससे आम जनता को आर्थिक रूप से राहत मिलती है। उन्होंने उपस्थित लोगों से जन औषधि केंद्र और आयुष्मान भारत योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

मरीजों और उनके परिजनों से सीधा संवाद

निरीक्षण के दौरान सांसद फिरोजिया ने अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों से सीधे संवाद किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। मरीजों से मिलकर उन्होंने उनकी समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार पर जोर

सांसद ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को निरंतर सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि उज्जैन में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार इस दिशा में कोई कमी नहीं छोड़ रही।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय दिवाकर, डॉ. चिन्मय चिंचोलीकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर.एम.ओ. श्री मनीष भद्रावले, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री ललित ज्वेल सहित अन्य नागरिक और चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment