Ujjain news: मौसी के घर विराजे नाथ..भक्त कर रहे तुलादान, इस्कॉन मंदिर परिसर में बसी गुंडेचा नगरी

उज्जैन (ब्यूरो)। भगवान जगन्नाथ इन दिनों मौसी के घर गुंडेचा नगरी में विराजित हैं। इस्कॉन मंदिर परिसर में बसी गुंडेचा नगरी में प्रतिदिन उत्सव हो रहा है। भक्त आस्था के अनुरूप यहां तुलादान भी कर रहे हैं। तुला में रखकर अन्न्, फल आदि का दान किया जा रहा है। बड़ी संख्या में भक्त नाथ के दर्शन को उमड़ रहे हैं।

पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार स्नान यात्रा के बाद भगवान बीमार हो जाते हैं। स्वस्थ होने पर रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलते हैं। रथ यात्रा के बाद आठ दिन तक अपनी मौसी के यहां गुंडेचा नगरी में विराजते हैं। इस्कॉन मंदिर परिसर में गुंडेचा नगरी बसाई गई है। यहां प्रतिदिन दर्शन को भक्त उमड़ रहे हैं।

श्री दास के अनुसार उत्सव के दौरान तुलादान करने का भी धार्मिक महत्व है। इसके चलते बड़ी संख्या में भक्त तुलादान कर रहे हैं। इसके लिए बड़ी तुला लगाई गई है। तुला के एक ओर भक्त अपने बच्चों को बैठाकर दूसरी ओर उनके वजन के बराबर अनाज अथवा फल रखकर दान कर रहे हैं।

पीआरओ ने बताया कि सनातन धर्म परंपरा में तुलादान का विशेष महत्व है। यह परंपरा नारद मुनि ने शुरू की थी। बाद में भगवान श्रीकृष्ण ने भी तुलादान किया। अब भक्त मंदिर में अपनी मन्न्त पूरी होने पर तुलादान करते हैं।

Leave a Comment