उज्जैन में गूंजेगी दांव-पेच की हुंकार! 69वीं राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में 600 पहलवान दिखाएंगे दम, 23 से 27 अक्टूबर तक होगा रोमांचक मुकाबला

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के कुश्ती प्रेमियों के लिए उज्जैन इस बार रोमांच का केंद्र बनने जा रहा है। 69वीं राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार, 23 अक्टूबर से क्षीरसागर स्थित कुश्ती ऐरीना में होगा। यह आयोजन 27 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें प्रदेश के 9 संभागों से आए करीब 600 खिलाड़ी और उनके कोच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर देवड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर सोलंकी, पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसचंद्र जैन, मध्यप्रदेश कुश्ती एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नारायण यादव और भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

5 दिवसीय आयोजन में दिखेगी खिलाड़ियों की जबरदस्त भिड़ंत

जिला क्रीड़ा अधिकारी पी.एल. शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें प्रदेश के 9 संभागों से आए खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। सभी मुकाबले कुश्ती ऐरीना, क्षीरसागर में ही आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूल स्तर पर प्रतिभाशाली पहलवानों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का मौका देना है।

बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए आवास की विशेष व्यवस्था

प्रचार प्रसार समिति के संयोजक अमितोज भार्गव और संजय लालवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने आने वाले खिलाड़ियों और कोचों के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है।

  • बालिकाओं के लिए आवास की व्यवस्था रामी माली धर्मशाला, नरसिंह घाट पर की गई है।

  • बालकों के लिए चंद्रवंशी धर्मशाला, भील ठाकुर समाज धर्मशाला (नरसिंह घाट) और धाकड़ समाज धर्मशाला (दानीगेट) पर ठहरने की व्यवस्था रहेगी।

उज्जैन बनेगा कुश्ती प्रतिभाओं का केंद्र

यह प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों में खेल भावना को बढ़ावा देगी बल्कि उज्जैन जैसे ऐतिहासिक शहर को राज्य स्तरीय खेल आयोजनों के लिए नई पहचान भी देगी। आने वाले दिनों में यहां युवा पहलवानों की दांव-पेच देखने को मिलेंगे, जो भविष्य में प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकते हैं।

Leave a Comment