दीपावली के बाद एसपी प्रदीप शर्मा का सरप्राइज विजिट — थानों पर पहुंचे, पुलिसकर्मियों संग बांटी मिठाई और मनाई खुशियां

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

दीपावली का पर्व खत्म होते ही उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न पुलिस थानों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं।

थानों पर अचानक पहुंचे एसपी, पुलिसकर्मियों में दिखा उत्साह

जानकारी के अनुसार, एसपी शर्मा दीपावली के बाद देर शाम कई थानों पर पहुंचे। उनके अचानक पहुंचने से पुलिसकर्मी पहले तो आश्चर्यचकित हुए, लेकिन कुछ ही क्षणों में माहौल खुशनुमा हो गया। एसपी ने थाना परिसर में मौजूद अधिकारियों और स्टाफ के साथ आतिशबाजी की और मिठाई बांटी, जिससे सभी के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।

ड्यूटी और अनुभवों के बारे में ली जानकारी

इस अवसर पर एसपी प्रदीप शर्मा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की और त्योहारों के दौरान उनकी कार्यप्रणाली और अनुभवों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जवानों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि,

“पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं निभाती, बल्कि समाज में सौहार्द्र और सुरक्षा की भावना बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाती है।”

सेवा भावना से काम करने का संदेश

एसपी शर्मा ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सौहार्द्र, समर्पण और सेवा भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान जनता की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी समाज के सच्चे रक्षक हैं, जिनकी मेहनत से ही शहर में शांति और व्यवस्था बनी रहती है।

पुलिस स्टाफ में दिखा उत्साह और सम्मान

एसपी के इस दौरे से पुलिस स्टाफ में विशेष उत्साह देखा गया। जवानों ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी का इस तरह से आकर मिलना और प्रोत्साहित करना, उनके लिए बेहद प्रेरणादायक अनुभव रहा।

एसपी प्रदीप शर्मा देर रात तक विभिन्न थानों के भ्रमण पर रहे। उनका यह सरप्राइज विजिट न केवल पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि त्योहारों के बाद भी सेवा और समर्पण की भावना को जीवित रखने का एक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

Leave a Comment