उज्जैन: महिला ने दिनदहाड़े युवक पर दंराते से किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई सनसनीखेज वारदात

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शुक्रवार दोपहर एक महिला ने दिनदहाड़े एक युवक पर धारदार हंसिया (दंराते) से हमला कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम न केवल बेहद सनसनीखेज था, बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी दहशत का कारण बन गया। घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसमें पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ कैद हो गया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि इकबाल नामक युवक अपनी बाइक निकाल रहा होता है, तभी सामने से यास्मीन नाम की महिला तेज़ी से आती है और उस पर सीधे दंराते से हमला कर देती है। हमले के दौरान दोनों के बीच जमकर हाथापाई होती है, युवक किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन महिला पूरी तरह से आक्रोशित नजर आती है। पास में मौजूद कुछ लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक महिला इकबाल पर वार कर चुकी होती है।

घायल अवस्था में इकबाल ने जैसे-तैसे महिला को पकड़ा, तभी मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। इस हमले में इकबाल को गंभीर चोटें आईं और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला यास्मीन और उसका पति अखलाक पठान दोनों ने पुराने विवाद को लेकर इकबाल पर जानलेवा हमला किया। घटना स्थल आगर नाका क्षेत्र में स्थित इकबाल के एचएसएस ग्रुप ऑफिस के सामने बताया गया है।

हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन इकबाल की शिकायत पर चिमनगंज थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यास्मीन और अखलाक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गहन जांच में जुटी है।

Leave a Comment