Valentine’s Day: दुनिया का हर बंधन प्यार से बना होता है

Ujjain News: प्यार का इजहार बिन बोले ही बयां हो जाता है, सज गई गिफ्ट्स गैलरी

उज्जैन. दुनिया का हर बंधन प्यार से बना होता है, अगर प्यार न हो, तो जिन्दगी में खुशियां नहीं हो सकती, वैसे प्यार का इज़हार कभी वक्त या मुहूर्त देखकर नहीं किया जाता, प्यार बिन बोले ही बयां हो जाता है, प्यार अहसास का एक ऐसा समुंदर है, जिसमें अगर तूफान भी आए, तो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता। प्यार त्याग और विश्वास की एक ऐसी डोर है, जिसे बस महसूस कर सकते हैं, जिसे शब्दों में पिरोना आसान नहीं। आज वैलेंटाइन डे है, इसके लिए शहर के गिफ्ट सेंटरों पर एक से बढ़कर एक उपहारों की गैलरी सज गई।

 

मां को देंगे उपहार में घड़ी

वैलेंटाइन डे सिर्फ फ्रेंड्स के बीच ही नहीं मनाया जाता। इस दिन को हम हमारे माता-पिता या बहन-भाई के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं। रंजीता मालवीय ने बताया कि मैं अपनी मां के लिए घड़ी खरीद रही हूं, उन्हें यह गिफ्ट दूंगी।

 

पत्नी को दूंगा गुलाब

लोकमान्य तिलक में खेल शिक्षक दिनेश चौबे ने कहा कि वैलेंटाइन डे पर मैं अपनी पत्नी को गुलाब के फूलों का गुलदस्ता भेंट करूंगा। हम जब घर से बाहर होते हैं, तो वो ही पूरे परिवार को संभालती है, बच्चों की देख-रेख करती है, ताकि हम बेफिक्र होकर अपने बाहर के सारे काम आसानी से कर सकें।

 

गिफ्ट सेंटर्स पर अनेक उपहार

फ्रीगंज स्थित पैराडाइज गिफ्ट सेंटर के संचालक नरेश ने बताया कि प्यार के अहसास को जब उपहार के रूप में न ढाला जाए, वह दिन यादगार दिन नहीं बन सकता है। जीवन में जब सब कुछ प्यार ही है, तो इस दिन अपने सबसे खास चाहने वालों को अनमोल तोहफा जरूर दिया जाता है। इसके लिए हमारे यहां टैडी बियर, हार्ट शेप, रिंग, वॉच, बेल्ट आदि कई गिफ्ट मौजूद हैं।

Leave a Comment