- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
12 नवंबर को उज्जैन आएंगे उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कालिदास समारोह का करेंगे शुभारंभ; आज निकाली गई भव्य कलश यात्रा
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में हर साल होने वाला अखिल भारतीय कालिदास समारोह एक सात दिवसीय उत्सव है। इस साल 66वां अखिल भारतीय कालिदास समारोह 12 से 18 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, और इसका शुभारंभ उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार 12 नवंबर को करेंगे।
वहीं, कालिदास समारोह से एक दिन पूर्व 11 नवंबर को राम-घाट से मंगल कलश यात्रा का आयोजन हुआ। इस मौके पर सबसे पहले सुबह 9 बजे राम-घाट पर मां शिप्रा और कलश पूजन किया गया। इसके बाद यात्रा महाकाल मंदिर की ओर बढ़ी। वहां कलश पूजन के बाद लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और फिर कलश यात्रा निकली। इस मौके पर कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे, कुल गुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज, प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा और कई अन्य सम्मानित लोग शामिल हुए।
माना जा रहा था कि उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उज्जैन आगमन पर महाकाल मंदिर में भी दर्शन करने जाएंगे। हालाँकि एन वक्त पर समय की कमी के चलते उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। जानकारी के अनुसार, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आगमन मंगलवार, 12 नवंबर को दोपहर 02:45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर होगा। इसके बाद वे 02:50 बजे हेलीकाप्टर से उज्जैन के लिए उड़ान भरेंगे। फिर 03:20 बजे डीआरपी लाइन हैलीपेड पर पहुंचकर 03:25 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी के लिए निकलेंगे। वहां 03:30 बजे पहुंचकर अखिल भारतीय कालिदास समारोह में भाग लेंगे। शाम 04:10 बजे वे कालिदास अकादमी से डीआरपी लाइन के लिए रवाना होंगे और 04:15 बजे उज्जैन हैलीपेड पर पहुंचेंगे। अंत में, वे 04:20 बजे इंदौर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे।