12 नवंबर को उज्जैन आएंगे उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कालिदास समारोह का करेंगे शुभारंभ; आज निकाली गई भव्य कलश यात्रा

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में हर साल होने वाला अखिल भारतीय कालिदास समारोह एक सात दिवसीय उत्सव है। इस साल 66वां अखिल भारतीय कालिदास समारोह 12 से 18 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, और इसका शुभारंभ उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार 12 नवंबर को करेंगे।

वहीं, कालिदास समारोह से एक दिन पूर्व 11 नवंबर को राम-घाट से मंगल कलश यात्रा का आयोजन हुआ। इस मौके पर सबसे पहले सुबह 9 बजे राम-घाट पर मां शिप्रा और कलश पूजन किया गया। इसके बाद यात्रा महाकाल मंदिर की ओर बढ़ी। वहां कलश पूजन के बाद लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और फिर कलश यात्रा निकली। इस मौके पर कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे, कुल गुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज, प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा और कई अन्य सम्मानित लोग शामिल हुए।

माना जा रहा था कि उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उज्जैन आगमन पर महाकाल मंदिर में भी दर्शन करने जाएंगे। हालाँकि एन वक्त पर समय की कमी के चलते उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। जानकारी के अनुसार, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आगमन मंगलवार, 12 नवंबर को दोपहर 02:45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर होगा। इसके बाद वे 02:50 बजे हेलीकाप्टर से उज्जैन के लिए उड़ान भरेंगे। फिर 03:20 बजे डीआरपी लाइन हैलीपेड पर पहुंचकर 03:25 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी के लिए निकलेंगे। वहां 03:30 बजे पहुंचकर अखिल भारतीय कालिदास समारोह में भाग लेंगे। शाम 04:10 बजे वे कालिदास अकादमी से डीआरपी लाइन के लिए रवाना होंगे और 04:15 बजे उज्जैन हैलीपेड पर पहुंचेंगे। अंत में, वे 04:20 बजे इंदौर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे।

Leave a Comment