उज्जैन में सार्वजनिक शराब सेवन का वीडियो वायरल, प्रशासन ने तुरंत की छापामार कार्रवाई; 10 लोग रंगे हाथ पकड़े, 24 हिरासत में!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में शराबबंदी को लेकर उस वक्त बड़ा बवाल मच गया, जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को एक वायरल वीडियो के ज़रिए उज्जैन के अहमदनगर क्षेत्र की शराब दुकान के बाहर सड़क पर खुलेआम शराब पीने की तस्वीरें सार्वजनिक कर दीं। वीडियो के सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और उज्जैन पुलिस तत्काल एक्शन मोड में आ गई

इस वीडियो में कई लोग खुलेआम बोतलें लिए सड़क किनारे शराब पीते नजर आए, जिससे यातायात बाधित हो रहा था और सामाजिक मर्यादाएं तार-तार होती दिखीं। यह दृश्य न केवल चौंकाने वाला था, बल्कि उज्जैन जैसे धार्मिक नगरी के लिए एक गहरी चिंता का विषय भी बन गया।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पिपलाई शराब दुकान पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में सीएसपी सुमित अग्रवाल, एसडीएम श्वेता गुप्ता, तहसीलदार रुपाली जैन, थाना प्रभारी हितेश पाटिल सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था।

जैसे ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा, शराब दुकान के बाहर अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे। लेकिन टीम ने तेजी दिखाते हुए सड़क पर शराब पी रहे 10 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। यही नहीं, करीब 24 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की गई है।

सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि शराब दुकानों के ठेकेदारों और उनके कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे दुकान के बाहर ऐसी कोई भी स्थिति उत्पन्न न होने दें जिससे यातायात बाधित हो या सामाजिक शांति भंग हो। यदि इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं होता है, तो ठेकेदारों और जिम्मेदार कर्मचारियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment