विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक अचानक स्थगित, अब नई तिथि का इंतजार!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रस्तावित कार्यपरिषद की बैठक को अचानक स्थगित कर दिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, बैठक स्थगित करने का कारण परिषद के सदस्यों की व्यस्तता और त्योहारों का माहौल है।

क्यों स्थगित हुई बैठक?

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैठक की सभी तैयारियां सोमवार से पहले ही पूरी कर ली थीं। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कई सदस्य व्यक्तिगत कारणों से व्यस्त थे, वहीं कुछ सदस्य त्योहारों के चलते उपस्थित नहीं हो पाए। इस कारण कोरम पूरी नहीं हो सकी और बैठक स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होनी थी?

कार्यपरिषद की इस बैठक में लगभग 20 एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा प्रस्तावित थी। इनमें महत्वपूर्ण विषय शामिल थे:

  • अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण

  • अतिथि विद्वानों की नियुक्ति

  • इंजीनियरिंग पीएचडी प्रवेश परीक्षा के रोके गए परिणामों पर निर्णय

  • अन्य शैक्षणिक और प्रशासनिक मामलों पर विचार

इन सभी बिंदुओं पर चर्चा और निर्णय अगली बैठक में लिए जाने की संभावना है।

अगली बैठक कब होगी?

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि अगली बैठक की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। इस बैठक में स्थगित एजेंडा के साथ-साथ नए प्रस्तावों पर भी विचार किया जाएगा।

छात्रों और शिक्षकों पर असर

इस बैठक के स्थगन से कुछ शैक्षणिक प्रक्रियाओं में देरी हो सकती है, खासकर इंजीनियरिंग पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणामों में। साथ ही अनुकंपा नियुक्ति और अतिथि विद्वानों के चयन में भी विलंब की आशंका है।

प्रशासन का कहना

कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सदस्यों के सुझावों और प्रस्तावों को गंभीरता से ले रहा है और अगली बैठक में सभी महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नई बैठक का समय और तारीख जल्द से जल्द घोषित की जाएगी, ताकि शैक्षणिक कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Leave a Comment