उज्जैन में प्रताड़ना से तंग आकर युवक की आत्महत्या: मौत से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो, पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन शहर एक बार फिर एक दिल दहला देने वाली घटना का गवाह बना है। हीरामिला की चाल में रहने वाले 28 वर्षीय युवक सलमान ने गुरुवार देर शाम जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना केवल आत्महत्या तक सीमित नहीं रही, बल्कि सलमान की मौत से पहले रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसने पूरे मामले को और भी गंभीर और झकझोर देने वाला बना दिया है।

सलमान ने इस वीडियो में अपनी पत्नी शबनम, सास अनीशा, मामा ससुर सलीम खान, मौसी सास सेरा बी और एक युवक अर्जुन पर लंबे समय से मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने साफ शब्दों में कहा है कि इन लोगों ने उसे कई महीनों से प्रताड़ित किया और इसी कारणवश वह आत्महत्या करने को मजबूर हो गया।

वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद सलमान ने जहरीला सल्फॉस खा लिया। वह घर के पीछे मैदान में बेहोश पड़ा मिला। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही, वीडियो को जांच का हिस्सा बना लिया गया है।

परिजनों ने बताया कि सलमान एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करता था और काफी मेहनती व जिम्मेदार इंसान था। नौ साल पहले उसकी शादी शबनम बी से हुई थी, लेकिन शुरू से ही शादीशुदा जीवन में तनाव बना रहा। चाचा वहीद खान के अनुसार, शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से सलमान पर पैसों को लेकर दबाव डाला जाता था। आए दिन झगड़े, मानसिक प्रताड़ना और अपमान का सामना सलमान को करना पड़ता था, जिसके कारण वह लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था।

वीडियो में सलमान ने यह भी कहा है कि उसकी मौत के बाद उसका शव उसके माता-पिता को सौंपा जाए और उसका बेटा उसके पास ही रहे। इस अंतिम अपील ने पूरे शहर को भावुक कर दिया है।

Leave a Comment