धूप दशमी के अवसर पर ” जिन ” मंदिरों में आकर्षक मंडल विधान की रचना

उज्जैन। धूप दशमी के अवसर पर आज जिन मंदिरों में आकर्षक मंडल विधान की रचना की गई। सुबह मंदिरों में वंदना कर कर्मों की निर्जरा हेतु धूप खेई। नमक मण्डी मंदिर ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले जयसिंहपुरा के बाहर श्री चंद्रप्रभु जिनालय नमक मण्डी में जीर्णोद्धार के बाद आकर्षक साज सज्जा की गई और यह आज विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रही।
ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल, सचिव अनिल गंगवाल के मुताबिक मंदिर परिसर में सात खम्बे और दो दीवारें हटाकर बड़े हॉल का निर्माण करवाया गया है। इसके साथ ही मारबल करवाते हुये नक्काशीदार दरवाजे लगवाये गये हैं।

जयसिंहपुरा स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में गिरनार पर आये संकट पर मंडल विधान की रचना की गई। फ्रीगंज स्थित जैन मंदिर में भारत का नक्शा बनाते हुये मण्डल विधान की रचना की गई। इसके अलावा नयापुरा व अन्य क्षेत्रों के जैन मंदिरों में सुबह से ही धूप दशमी मनायी जा रही है। सुबह से ही मंदिरों में समाजजन पहुंच रहे हैं।

Leave a Comment