ससुराल में झुलसे युवक की इंदौर में इलाज के दौरान मौत

उज्जैन। ससुराल गया एक युवक झुलस गया था जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बाद इंदौर रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामल में संबंधित थाना पुलिस का कहना है मर्ग डायरी आने पर जांच की जाएगी और संबंधितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।

साहिबखेड़ी निवासी राहुल पिता गिरधारीलाल माकड़ौन के समीप अपनी ससुराल ग्राम चाक्या गया हुआ था। वह ससुराल में ३ दिन तक रुका। १८ दिसंबर को झुलसी हुई हालत में राहुल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और उसके बाद उसे इंदौर रैफर किया गया।

रविवार को इंदौर के एमवाय अस्पताल में राहुल की मौत हो गई। इंदौर में ही राहुल का पीएम किया गया। राहुल ने माकड़ौन थाने के एएसआई महेश पटेल को बयान दिया था जिसमें उसने आरोप लगाया था कि १७ दिसंबर को पत्नी संगीता, सास सौरमबाई और साले बबलू ने केरोसिन डालकर उसे जलाया।

जांच के बाद होगी कायमी :

जांच के बाद कायमी की जाएगी। राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती किया था और उसके बाद इंदौर रैफर कर दिया। इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।

Leave a Comment