- सिंहस्थ 2028 की तैयारी में उज्जैन: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक 15 मीटर चौड़ा होगा मार्ग, यातायात सुविधा में होगा सुधार!
- 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी: उज्जैन में जश्न का माहौल, ढोल की थाप और आतिशबाजी के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने किया CM के फैसले का स्वागत
- उज्जैन में बेखौफ चोरों का कारनामा, घर से 3 मिनट में 2 लाख की बाइक चुराई; सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की चतुराई
- भस्म आरती: बिलपत्र चंद्र से बाबा महाकाल का किया गया राजा स्वरूप श्रृंगार!
- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ससुराल में झुलसे युवक की इंदौर में इलाज के दौरान मौत
उज्जैन। ससुराल गया एक युवक झुलस गया था जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बाद इंदौर रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामल में संबंधित थाना पुलिस का कहना है मर्ग डायरी आने पर जांच की जाएगी और संबंधितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।
साहिबखेड़ी निवासी राहुल पिता गिरधारीलाल माकड़ौन के समीप अपनी ससुराल ग्राम चाक्या गया हुआ था। वह ससुराल में ३ दिन तक रुका। १८ दिसंबर को झुलसी हुई हालत में राहुल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और उसके बाद उसे इंदौर रैफर किया गया।
रविवार को इंदौर के एमवाय अस्पताल में राहुल की मौत हो गई। इंदौर में ही राहुल का पीएम किया गया। राहुल ने माकड़ौन थाने के एएसआई महेश पटेल को बयान दिया था जिसमें उसने आरोप लगाया था कि १७ दिसंबर को पत्नी संगीता, सास सौरमबाई और साले बबलू ने केरोसिन डालकर उसे जलाया।
जांच के बाद होगी कायमी :
जांच के बाद कायमी की जाएगी। राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती किया था और उसके बाद इंदौर रैफर कर दिया। इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।