सीट बेल्ट नहीं लगाने पर गुलाब का फूल और हेलमेट पहनने वाले का हार पहनाकर स्वागत

उज्जैन। यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने
के साथ सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया जा रहा है।

सुबह तीन बत्ती चौराहे पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल और पालन करने वालों का हार पहनाकर पुलिस द्वारा स्वागत किया गया।

तीन बत्ती चौराहा पर लगे ट्रैफिक सिग्नल के पास यातायात थाना प्रभारी और उनकी टीम गुलाब के फूल और मालाएं हाथ में लिये खड़ी थी। सिग्नल पर रुकने वाले कार चालक सीट बेल्ट लगाये बिना ड्रायविंग कर रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने उन्हें गुलाब का फूल देकर समझाइश दी कि आगे से सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं। इसी दौरान दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर आए एक व्यक्ति को फूलों की माला पहनाकर पुलिस ने उसका अभिनंदन किया और दूसरे दो पहिया वाहन चालकों को भी समझाइश दी कि हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं।

तीन बत्ती चौराहा के बाद यातायात पुलिस की टीम टॉवर चौराहा पहुंची और यहां भी वाहन चालकों को यातायात के नियमों के अनुसार वाहन चलाने की जानकारी देने के साथ ही फूलों से उनका स्वागत भी किया गया।

Leave a Comment