- संकष्टी चतुर्थी पर उज्जैन और इंदौर के गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान गणेश का किया गया पंचामृत अभिषेक; खजराना गणेश मंदिर में लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग।
- श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे रैपर पैराडॉक्स, बाबा महाकाल के चरणों में बिताए दो घंटे, भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया!
- भस्म आरती: मोगरे और गुलाब से सजे बाबा महाकाल, गणेशजी के स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
आश्रय में एसआई चोरों का शिकार,शादी में जेवरात से भरा बेग चोरी
उज्जैन। आश्रय होटल में शादी में शरीक होने आए एसआई के परिवार का बेग चोरी हो गया। बेग में नकदी के साथ जेवरात भी थे। तीन दिन पहले हुई घटना सामने आने के बाद माधवनगर पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार जावरा के गांधीनगर निवासी महेंद्र प्रताप पिता यशवंत सिंह चावड़ा (५८) एसएफ में एसआई है। उनकी रिश्तेदारी में ७ फरवरी को आश्रय होटल में शादी थी। इसी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ आकर होटल में ठहरे थे। शादी के दौरान ही महिला संगीत था। यहां से पर्स चोरी हो गया। इसमें सोने का हार, कड़े व दो नथ के साथ पांच हजार रुपए भी थे। वारदात संभवत: सांसी समाज के किसी बाल अपराधी ने की है। चोरों को तलाश रहे हैं।