- आज की सबसे बड़ी सुर्खियाँ | सिर्फ एक Click पर पाएं ताज़ा अपडेट्स | Ujjain Live
- उज्जैन में गरजी करणी सेना: हरदा लाठीचार्ज के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, तीन मांगों के साथ सरकार को दी चेतावनी!
- उज्जैन में NCB इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट को CBI ने किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप; CBI कर रही पूछताछ!
- Bhakti aur Sanskriti का संगम: उज्जैन में 39 दिन तक अतिथि निवास कलाकारों के लिए आरक्षित, श्रद्धालु होटल की ओर कर रहे रुख!
- महाकाल की सवारी से पहले पुलिस का रिहर्सल, 21 जुलाई को निकलेगी बाबा महाकाल की दूसरी सवारी; हेलिपैड पर हुआ पुलिस का ग्राउंड रिहर्सल
अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस अधिकारी खुद तोड़ रहे हैं नियम …

CSP पल्लवी शुक्ला का वाहन आया रांग साइड
लोगों की आपत्ति पर गनमेन बोला… दिक्कत है तो मेडम से कर लो बात
गलती मानने को तैयार नहीं सीएसपी, बोलीं वीडियो बनाया हो तो बताएं…
उज्जैन।पुलिस द्वारा लोगों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है, लेकिन पुलिसकर्मी और अफसर स्वयं इसका पालन न करते हुए नियम तोडऩे पर उतर आएं, शिकायत करने पर भी अपने अधीनस्थों को क्लिन चिट दें, परेशान होने वाले लोगों से फोटो की जगह सबूत के तौर पर वीडियो की मांग करें तो आमजन सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि इनकी शिकायत आखिर किससे करें…।
ऐसा रहा घटनाक्रम
सोमवार शाम सीएसपी पल्लवी शुक्ला सरकारी वाहन से ड्रायवर और गनमेन के साथ ऑफिसर मेस की ओर जा रही थीं। यूपीएस से लंगर पेट्रोल पंप की ओर टाटा कंपनी द्वारा पाइप लाइन के लिये खुदाई की जाने की वजह से इस मार्ग पर वाहन चलाना पहले ही मुश्किल है वहीं दूसरी ओर सीएसपी शुक्ला के वाहन चालक ने रांग साइड अपना वाहन चलाना शुरू कर दिया।
इस कारण यूपीएस की ओर से जाने वाले वाहनों का जाम लग गया। सीएसपी का गनमैन उनके वाहन से उतरा दूसरे वाहन चालकों को एक तरफ हटाने लगा।
लोगों ने आपत्ति ली। कहा कि आपका वाहन रांग साइड आ रहा है। तो गनमैन ने कहा कि मैडम गाड़ी में बैठीं हैं परेशानी है तो बात कर लो। सीएसपी के वाहन का चालक रांग साइड अपना वाहन चलाकर ऑफिसर मैस तक पहुंचा।