- बाबा महाकाल की शरण में पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन, भोग आरती के बाद गर्भगृह की देहरी से पूजा-अर्चना की।
- भस्म आरती: रौद्र रूप में सजे बाबा महाकाल, धारण किया शेषनाग का रजत मुकुट, रजत मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ सुगन्धित फूलों की माला
- बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे प्रतिभाशाली गेंदबाज आकाश मधवाल, गर्भगृह की देहरी से की बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन और चंद्र से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की गुलाब के सुगंधित पुष्पों से बनी माला
- भस्म आरती में शामिल होकर क्रिकेट जगत के सितारों ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर की भगवान की आराधना
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव और विधायक जैन का स्पष्टीकरण:पुराने माधव कॉलेज सहित सभी महाविद्यालय की जमीन पर व्यावसायिक उपयोग नहीं होगा
कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन कर रही, आज शाम वाहन रैली भी कॉलेज और छात्रावास को योजना में शामिल करने के विरोध के बीच उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विधायक पारस जैन ने स्पष्ट किया है कि माधव कॉलेज सहित सभी महाविद्यालयों की जमीन पर पुनर्घनत्वीकरण योजना लागू नहीं होगी। कॉलेज की जमीन का व्यवसायिक उपयोग नहीं होगा।
दरअसल उच्च शिक्षा विभाग ने पुराने माधव कॉलेज और जवाहर छात्रावास की भूमि को रीडेंसीफिकेशन योजना में शामिल किया है, जिसके तहत आंकलन की गई भूमि की राशि 91 करोड़ रुपए लगाई है। तराना के कांग्रेसी विधायक महेश परमार ने मामले में लोकायुक्त को शिकायती पत्र लिखकर उक्त बेशकीमती जमीन की षड़यंत्रपूर्वक अफरा-तफरी कर विक्रय करने के आरोप लगाए। वहीं बुधवार को शहर कांग्रेस और माधव कॉलेज बचाओ छात्र संघर्ष समिति ने धरना प्रदर्शन किया।
शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि गुरुवार शाम 6 बजे माधव कॉलेज से वाहन रैली निकाली जाएगी। इधर कांग्रेस के युवा नेता विवेक यादव ने आरोप लगाया कि बागड़ ही खेत खा रही है। वे बाेले कि मंत्री यादव का बस चले तो वे उज्जैन की सारी जमीन बेच दें।
कांग्रेस भ्रम फैला रही, भवन और छात्रावास बनेगा
इधर, बुधवार शाम को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव व भाजपा विधायक जैन ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रही है। उच्च शिक्षा विभाग ने अगले 50 वर्षों को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला, कक्ष एवं छात्रावास पर कार्य योजना पर तैयार करने के लिए दल भेजा था। माधव कॉलेज की जमीन के व्यावसायिक उपयोग की कोई योजना नहीं है। कांग्रेस भ्रम फैला रही है।
बयान के बाद षड्यंत्र का पर्दाफाश होगा
“सभी महाविद्यालयों की भूमि के साथ-साथ जवाहर छात्रावास की भूमि भी रीडेंसीफिकेशन योजना से मुक्त रखना होगी। वह विवि को दान में प्राप्त भूमि है। मामला लोकायुक्त ने संज्ञान में ले लिया है। विधायक परमार के बयान 10 जून को दर्ज होंगे और षड़यंत्र का पर्दाफाश होगा।”
-विवेक गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस
झूठ के आधार पर आंदोलन का प्रयास कर रहे
“उच्च शिक्षा विभाग ने माधव कॉलेज को श्रीराम जनार्दन मंदिर के पास स्थानांतरित किया था और शहर में छात्राओं को पढ़ने के लिए अच्छी सुविधा दी, तभी से कांग्रेस के नेताओं को यह अखर रहा है। वे माधव कॉलेज के मामले में मुद्दा ढूंढ रहे हैं। झूठ के आधार पर आंदोलन करने का प्रयास किया जा रहा है, जो सरासर गलत है।”
-विवेक जोशी, नगराध्यक्ष, भाजपा