उज्जैन। रविवार से शहर में बारिश का दौर थमने के बाद सोमवार सुबह से धूप निकल आई, जबकि शिप्रा नदी का जलस्तर भी कम हुआ लेकिन पानी छोटे पुल के ऊपर से बह रहा था।शनिवार को तेज बारिश के बाद शिप्रा नदी का जलस्तर तेजी से बढऩा शुरू हुआ और पानी बड़े पुल तक पहुंच गया था। रविवार दोपहर बाद बारिश का दौर थमा और अब नदी का जलस्तर भी धीरे धीरे कम होने लगा है। सोमवार सुबह शिप्रा नदी के छोटे पुल से करीब 3 फीट ऊपर पानी बह रहा था। नगर निगम की सफाई टीम द्वारा फायर फायटर की मदद से घाटों की सफाई शुरू की गई है।