- महाकाल की नगरी में गूंजा “जय श्री महाकाल” – सुबह 4 बजे हुई भस्म आरती, भक्त हुए भाव-विभोर!
- “अब रोज़ झगड़ा होता है, इसलिए आत्महत्या कर रही हूँ” — नूपुर जाट का आखिरी वीडियो वायरल: ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने खाया ज़हर, वीडियो और सुसाइड नोट में खुलासा!
- उज्जैन में आज से स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत: प्रवेश उत्सव के साथ छात्रों का स्वागत, 16 जून से उपस्थिति होगी ऑनलाइन दर्ज!
- महाकाल की नगरी में लीन हुए रविकिशन, सुबह चार बजे की भस्म आरती में हुए शामिल; नंदी हाल में बैठकर की आराधना!
- महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह भस्म आरती के साथ हुआ दिव्य श्रृंगार, जयकारों से गूंज उठा परिसर!
उज्जैन:मंगलनाथ के पीछे स्टापडेम पर मिला युवक का शव

उज्जैन।सुबह चिमनगंज थाना पुलिस ने मंगलनाथ मंदिर के पीछे स्थित शिप्रा नदी के स्टापडेम से अज्ञात युवक का शव बरामद किया जिसकी शिनाख्त परिजनों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर की। पुलिस द्वारा शव का पीएम कराने के बाद मर्ग कायम किया है। स्वदेश पिता कन्हैयालाल चौहान निवासी शांति नगर 13 सितम्बर को लापता हुआ था। उसने आखिरी बार अपने रिश्तेदार से मोबाइल पर बात की और कहीं पार्टी में जाने की सूचना दी थी, जबकि इसी दिन उसके परिजन त्रिवेणी नाका पर रहने वाले रिश्तेदार के यहां श्राद्ध में गये थे। परिजन उसे वहीं पर भोजन के लिये फोन कर बुला रहे थे।
स्वदेश ने कहा था कि मैं दोस्त की बाइक लेकर वहां आऊंगा, लेकिन नहीं आया। उसकी तलाश के बाद परिजनों ने नीलगंगा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और शिप्रा नदी के गऊघाट पाले पर उसकी तलाश भी कराई लेकिन स्वदेश का सुराग नहीं मिला। सुबह चिमनगंज पुलिस को सूचना मिली कि मंगलनाथ मंदिर के पीछे स्थित स्टापडेम के पास नदी में शव पड़ा है। पुलिस ने नदी से शव निकलवाकर जिला चिकित्सालय के पीएम रूम में रखवा दिया जहां तलाश करते हुए स्वदेश के दोस्त पहुंचे और शव देखकर उसके परिजनों को सूचना दी। स्वदेश के छोटे भाई शेखर चौहान ने बताया कि उसका भाई मक्सी रोड उद्योगपुरी में सुपारी फैक्ट्री में काम करता था। उसके दो बच्चे हैं। वह किन परिस्थ्ििातयों में नदी में डूबा और उसकी मृत्यु हुई इसकी किसी को जानकारी नहीं।