- बाबा महाकाल की शरण में पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन, भोग आरती के बाद गर्भगृह की देहरी से पूजा-अर्चना की।
- भस्म आरती: रौद्र रूप में सजे बाबा महाकाल, धारण किया शेषनाग का रजत मुकुट, रजत मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ सुगन्धित फूलों की माला
- बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे प्रतिभाशाली गेंदबाज आकाश मधवाल, गर्भगृह की देहरी से की बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन और चंद्र से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की गुलाब के सुगंधित पुष्पों से बनी माला
- भस्म आरती में शामिल होकर क्रिकेट जगत के सितारों ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर की भगवान की आराधना
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे गोविन्दा, नंदी के कानों में सुनाई मनोकामना
अभिनेता गोविंदा मंगलवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से भगवान का पूजन-अर्चन और अभिषेक कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु ने बताया कि अभिनेता गोविंद मंगलवार को बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले चांदी द्वार से बाबा महाकाल का महामृत्युंजय मंत्र के साथ पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया और उसके बाद चांदी द्वार पर माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद भी लिया।
बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने के बाद अभिनेता गोविंदा नंदी हॉल में पहुंचे जहां उन्होंने नंदी जी के कानों मे अपनी मनोकामना कहीं। इसके बाद उन्होंने हर हर महादेव का उद्घोष भी किया। एक तरफ जहां भगवान के दर्शन के लिए गोविन्दा आतुर दिखे वहीं एक्टर को एक झलक देखने के लिए वहां भीड़ जमा हो गई थी। इस मौके पर सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए थे।