- बाबा महाकाल की शरण में पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन, भोग आरती के बाद गर्भगृह की देहरी से पूजा-अर्चना की।
- भस्म आरती: रौद्र रूप में सजे बाबा महाकाल, धारण किया शेषनाग का रजत मुकुट, रजत मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ सुगन्धित फूलों की माला
- बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे प्रतिभाशाली गेंदबाज आकाश मधवाल, गर्भगृह की देहरी से की बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन और चंद्र से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की गुलाब के सुगंधित पुष्पों से बनी माला
- भस्म आरती में शामिल होकर क्रिकेट जगत के सितारों ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर की भगवान की आराधना
गोपाल मंदिर के सामने दुकान के लिए लाठी व धारदार हथियार चलेगोपाल मंदिर के सामने दुकान के लिए लाठी व धारदार हथियार चले
गाेपाल मंदिर के सामने गुरुवार सुबह हार-फूल की दुकान लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में लाठी और धारदार हथियार चले। मारपीट में एक ग्राहक समेत तीन लोग घायल हुए। खाराकुआं पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज की है।
जूना सोमवारिया निवासी शंभू माली और रंजीत हनुमान के रामप्रसाद माली गोपाल मंदिर के सामने हार-फूल की दुकान लगाते हैं। दुकान लगाने को लेकर दोनों में कई दिनों से तनातनी चल रही थी। गुरुवार को दोनों में कहासुनी हो रही थी। विवाद बढ़ने पर मारपीट हाेने लगी। आरोप है कि शंभू ने लाठी-डंडे से और रामप्रसाद ने हथियार से एक-दूसरे पर वार किए। रामप्रसाद को पिटते देख बेटे संदीप और राहुल भी आ गए। रामप्रसाद की दुकान से हार-फूल खरीद रहे मालीपुरा निवासी राजेश मालवीय ने बीचबचाव की कोशिश की तो उसके सिर में भी लाठी लगी।
लड़ाई में शंभू, संदीप और राजेश के सिर से खून बहने लगा। आसपास के लोगाें ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। शंभू के आवेदन पर पुलिस ने रामप्रसाद, संदीप और राहुल के खिलाफ और संदीप की शिकायत पर शंभू माली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। एसआई गजेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में शंभू के सिर पर धारदार हथियार और संदीप के सिर पर डंडे की मार से चोट आई है।