- आज की सबसे बड़ी सुर्खियाँ | सिर्फ एक Click पर पाएं ताज़ा अपडेट्स | Ujjain Live
- उज्जैन में गरजी करणी सेना: हरदा लाठीचार्ज के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, तीन मांगों के साथ सरकार को दी चेतावनी!
- उज्जैन में NCB इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट को CBI ने किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप; CBI कर रही पूछताछ!
- Bhakti aur Sanskriti का संगम: उज्जैन में 39 दिन तक अतिथि निवास कलाकारों के लिए आरक्षित, श्रद्धालु होटल की ओर कर रहे रुख!
- महाकाल की सवारी से पहले पुलिस का रिहर्सल, 21 जुलाई को निकलेगी बाबा महाकाल की दूसरी सवारी; हेलिपैड पर हुआ पुलिस का ग्राउंड रिहर्सल
गोपाल मंदिर के सामने दुकान के लिए लाठी व धारदार हथियार चलेगोपाल मंदिर के सामने दुकान के लिए लाठी व धारदार हथियार चले

गाेपाल मंदिर के सामने गुरुवार सुबह हार-फूल की दुकान लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में लाठी और धारदार हथियार चले। मारपीट में एक ग्राहक समेत तीन लोग घायल हुए। खाराकुआं पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज की है।
जूना सोमवारिया निवासी शंभू माली और रंजीत हनुमान के रामप्रसाद माली गोपाल मंदिर के सामने हार-फूल की दुकान लगाते हैं। दुकान लगाने को लेकर दोनों में कई दिनों से तनातनी चल रही थी। गुरुवार को दोनों में कहासुनी हो रही थी। विवाद बढ़ने पर मारपीट हाेने लगी। आरोप है कि शंभू ने लाठी-डंडे से और रामप्रसाद ने हथियार से एक-दूसरे पर वार किए। रामप्रसाद को पिटते देख बेटे संदीप और राहुल भी आ गए। रामप्रसाद की दुकान से हार-फूल खरीद रहे मालीपुरा निवासी राजेश मालवीय ने बीचबचाव की कोशिश की तो उसके सिर में भी लाठी लगी।
लड़ाई में शंभू, संदीप और राजेश के सिर से खून बहने लगा। आसपास के लोगाें ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। शंभू के आवेदन पर पुलिस ने रामप्रसाद, संदीप और राहुल के खिलाफ और संदीप की शिकायत पर शंभू माली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। एसआई गजेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में शंभू के सिर पर धारदार हथियार और संदीप के सिर पर डंडे की मार से चोट आई है।