- विक्रम विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह: 18 वर्षों बाद फिर से मिलेगा मानद उपाधि सम्मान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कमलेश डी. पटेल को मिलेगा मानद उपाधि सम्मान; गुड़ी पड़वा पर होगा विशेष आयोजन
- महाकाल मंदिर में गर्भगृह प्रवेश पर विवाद: बिना अनुमति गर्भगृह में पहुंचे उद्योगपति, सपत्निक 10 मिनट तक किया गर्भगृह में पूजन; 4 जुलाई 2023 से बंद है गर्भगृह
- नागदा में दिल दहला देने वाला हादसा: बाइक पर बैठे युवक पर अचानक गिरी दीवार, CCTV में कैद हुआ दर्दनाक मंजर; सिर पर आई चोट और पैर हुआ फ्रैक्चर
- उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन में बैठक बुलाई, समयावधि पत्रों की समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश; शनि मंदिर त्रिवेणी के समीप ब्रिज निर्माण स्थल से मलबा हटाने के आदेश जारी किए
- महाकाल की शरण में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भक्ति में लीन दिखे; दो घंटे के जाप के बाद मौर्य ने मांगी देश और समाज की खुशहाली की प्रार्थना
जोरदार बारिश:आज बारिश का रेड अलर्ट, अब तक कुल 671 मिमी बारिश दर्ज, रात में बारिश; छोटे पुल तक आया पानी

- रात में गंभीर डेम का जलस्तर 2145 एमसीएफटी था
- मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने सोमवार को उज्जैन जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया
शहर में एक बार फिर रविवार से तेज बारिश शुरू हो गई। आसपास हो रही तेज बारिश के कारण रविवार रात करीब 11 बजे शिप्रा तट स्थित छोटे पुल के ऊपर तक पानी आ गया। इधर, मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। रविवार को दिनभर फुहारों के साथ हल्की बारिश के बाद देर रात तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। रात करीब 10 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ तो रुक-रुक कर देर रात तक चलता रहा। शासकीय जीवाजी वेधशाला में रविवार शाम तक बीते 24 घंटों के भीतर एक मिमी बारिश दर्ज की गई। वेधशाला में अब तक कुल 671 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है।
रविवार को दिनभर 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नमी वाली तेज हवा चलने के कारण दिन में तापमान दो डिग्री सेल्सियस कम हो गया। दिन में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रात में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इधर, यशवंत सागर डेम का एक गेट तीन फीट तक खोले जाने के बाद गंभीर डेम में भी पानी की आवक शुरू हो गई। इसके कारण गंभीर डेम का गेट नंबर-3 रात 11 बजे 0.25 मीटर तक खोलना पड़ा।
रात में गंभीर डेम का जलस्तर 2145 एमसीएफटी था। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने सोमवार को उज्जैन जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के राडार प्रभारी डॉ. वेदप्रकाश ने बताया खाड़ी में सक्रिय हुए सिस्टम के असर से सोमवार की शाम तक मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद सिस्टम के आगे निकलने से बारिश का असर कुछ कम होगा।