- अक्षय तृतीया पर उज्जैन में गूंजे परशुराम जयकारे, निकलीं भव्य शोभायात्राएं; श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
- उज्जैन की नई सड़क पर रिक्शा चालक की संदिग्ध हालत में जली हुई लाश मिलने से सनसनी, शराब की बोतल और लाइटर बरामद; पुलिस हर पहलू से कर रही जांच
- योग गुरु रामदेव ने महाकालेश्वर मंदिर में की विशेष पूजा, भस्म आरती में हुए शामिल; दो घंटे तक ध्यान, जप और आराधना में लीन रहे!
- तेजस्वी कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन में आयोजित हुआ जिला स्तरीय मेला, 65 स्कूलों की 56 टीमों ने दिखाया स्टार्टअप विजन; 65 स्कूलों के छात्रों को मिली ₹57.58 लाख सीड मनी
- सुबह 4 बजे स्वस्तिवाचन और घंटे की ध्वनि के साथ खुले पट, अक्षय तृतीया पर शिवभक्तों को मिले बाबा महाकाल के साकार रूप में दुर्लभ दर्शन!
जोरदार बारिश:आज बारिश का रेड अलर्ट, अब तक कुल 671 मिमी बारिश दर्ज, रात में बारिश; छोटे पुल तक आया पानी

- रात में गंभीर डेम का जलस्तर 2145 एमसीएफटी था
- मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने सोमवार को उज्जैन जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया
शहर में एक बार फिर रविवार से तेज बारिश शुरू हो गई। आसपास हो रही तेज बारिश के कारण रविवार रात करीब 11 बजे शिप्रा तट स्थित छोटे पुल के ऊपर तक पानी आ गया। इधर, मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। रविवार को दिनभर फुहारों के साथ हल्की बारिश के बाद देर रात तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। रात करीब 10 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ तो रुक-रुक कर देर रात तक चलता रहा। शासकीय जीवाजी वेधशाला में रविवार शाम तक बीते 24 घंटों के भीतर एक मिमी बारिश दर्ज की गई। वेधशाला में अब तक कुल 671 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है।
रविवार को दिनभर 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नमी वाली तेज हवा चलने के कारण दिन में तापमान दो डिग्री सेल्सियस कम हो गया। दिन में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रात में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इधर, यशवंत सागर डेम का एक गेट तीन फीट तक खोले जाने के बाद गंभीर डेम में भी पानी की आवक शुरू हो गई। इसके कारण गंभीर डेम का गेट नंबर-3 रात 11 बजे 0.25 मीटर तक खोलना पड़ा।
रात में गंभीर डेम का जलस्तर 2145 एमसीएफटी था। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने सोमवार को उज्जैन जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के राडार प्रभारी डॉ. वेदप्रकाश ने बताया खाड़ी में सक्रिय हुए सिस्टम के असर से सोमवार की शाम तक मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद सिस्टम के आगे निकलने से बारिश का असर कुछ कम होगा।