- उज्जैन की नई सड़क पर रिक्शा चालक की संदिग्ध हालत में जली हुई लाश मिलने से सनसनी, शराब की बोतल और लाइटर बरामद; पुलिस हर पहलू से कर रही जांच
- योग गुरु रामदेव ने महाकालेश्वर मंदिर में की विशेष पूजा, भस्म आरती में हुए शामिल; दो घंटे तक ध्यान, जप और आराधना में लीन रहे!
- तेजस्वी कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन में आयोजित हुआ जिला स्तरीय मेला, 65 स्कूलों की 56 टीमों ने दिखाया स्टार्टअप विजन; 65 स्कूलों के छात्रों को मिली ₹57.58 लाख सीड मनी
- सुबह 4 बजे स्वस्तिवाचन और घंटे की ध्वनि के साथ खुले पट, अक्षय तृतीया पर शिवभक्तों को मिले बाबा महाकाल के साकार रूप में दुर्लभ दर्शन!
- आज की सबसे बड़ी सुर्खियाँ | सिर्फ एक Click पर पाएं ताज़ा अपडेट्स | Ujjain Live
ठिठुरा उज्जैन:सीजन की सबसे सर्द रात, न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री पहुंचा

उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर शहर के मौसम पर भी पड़ा है, जिसके कारण मौसम में कड़ाके की सर्दी ने शहरवासियों को ठिठुरा दिया है। बीती रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही आैर न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। इधर मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक इसी तरह की सर्दी बने रहने के आसार हैं।
जनवरी की शुरुआत से ही इस बार मौसम में कड़ाके की ठंडक से लोग जूझ रहे हैं। बर्फीली तेज हवा आने के कारण पिछले एक सप्ताह में कंपकंपा देने वाली सर्दी से लोग परेशान होते रहे। पिछले दो दिनों से हवा की रफ्तार कमजोर पड़ने के बाद तापमान में कुछ वृद्धि हुई थी लेकिन बीते 24 घंटों के भीतर मौसम में फिर से बदलाव आ गया।
उत्तर भारत में हो रही तेज बर्फबारी के कारण उज्जैन सहित आसपास का पूरा इलाका ठिठुर उठा। सोमवार की सुबह हवा की रफ्तार शून्य और शाम को 4 किलोमीटर प्रति घंटा रही। दिन में पारा 0.8 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य औसत तापमान से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
इधर रात में तापमान में आई कमी की वजह से पूरी रात लोग ठिठुराने वाली सर्दी से जूझते रहे। बीती रात न्यूनतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट आई। रविवार-सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इस सीजन में रात का यह सबसे कम तापमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने मंगलवार को भी इसी तरह का मौसम बना रहने का पूर्वानुमान लगाया है। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया उत्तर में हो रही बर्फबारी के असर से मौसम में अचानक से ठंडक बढ़ी है। मौसम में इसी तरह की सर्दी की स्थिति मकर संक्रांति (14 जनवरी) तक बनी रहने की संभावना है।