‘प्रसादम’ का उद्घाटन करने सात जनवरी को आएंगे CM मोहन, कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ देखी तैयारियां
सार
विस्तार
महाकाल लोक में देश का प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट (प्रसादम) एफएसएसएआई और स्मार्ट सिटी के द्वारा प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन सात जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इस आयोजन में हेल्दी एंड हाइजेनिक फूड स्ट्रीट की वेबसाइट लांच की जाएगी। साथ ही मिलेट मेला भी लगाया जाएगा। प्रसादम में सांस्कृतिक नृत्य और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने महाकाल लोक के कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में अधिकारियों से चर्चा की और कुछ देर निरीक्षण भी किया।
कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री के प्रस्तावित मिनट-टू मिनट कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा गया कि कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि के हितग्राही, एसएचजी, स्ट्रीट वेंडर्स और विद्यार्थियों को भी बुलाया जाए। कार्यक्रम के लिए निर्धारित समय के पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं, स्टाल्स लग जाएं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट कार्यक्रम के बारे में बैठक में जानकारी दी। इसके पश्चात मंच और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कलेक्टर द्वारा किया गया। कलेक्टर ने कहा कि प्रसादम की ब्रॉडिंग की जाए। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, प्रशासक संदीप सोनी, उप संचालक उद्यानिकी पीएस कनेल, स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
प्रसादम में लगाए जाएंगे विभिन्न प्रकार के स्टॉल
महाकाल लोक में देश का प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट (प्रसादम) एफएसएसएआई और स्मार्ट सिटी के द्वारा प्रारम्भ किया जाएगा। यहां स्ट्रीट फूड को बनाने में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रसादम में स्ट्रीट फूड का हब बनेगा, जहां उज्जैन के स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुगण ले सकेंगे। ईट राइट फूड के अन्तर्गत सभी मापदंड का यहां विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रसादम नीलकंठ वन के समीप स्थित स्मार्ट वाहन पार्किंग के ऊपर स्थित परिसर में शुरू होगा। महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां विभिन्न स्ट्रीट फूड बनाए जाएंगे। प्रसादम में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए जाएंगे। साथ ही खाद्य पदार्थों की जांच के लिए भी स्टाल रहेगा।
बाबा महाकाल के दरबार मे पहुंचे वीआईपी श्रद्धालु
उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में लगातार वीआईपी श्रद्धालुओं का आना जारी है। बुधवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पूरी जी गर्भगृह से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं, मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं राहुल सिंह लोधी ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए।
श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींन्द्र पूरी महाराज ने गर्भगृह से श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन, पूजन व अभिषेक किया। इसके बाद आपने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की आराधना भी की।
वहीं, मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं राहुल सिंह लोधी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान का दर्शन व पूजन किया। पूजन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य राम पुजारी ने सम्पन्न करवाया।