- उज्जैन के इस मंदिर लगता है माता को मदिरा का भोग, महाअष्टमी पर कलेक्टर करते हैं नगर पूजा; ये है मान्यता
- शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने नगर पूजा, माता को मदिरा की धार चढ़ा कर किया आरती पूजन
- Ujjain: 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. यादव का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित, विधायक और नगर निगम सभापति ने किया कार्यक्रम स्थलों का अवलोकन
- भस्म आरती: मावा चंद्र आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का देवी स्वरूप में किया गया श्रृंगार!
- 13 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विभिन्न लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित; कलेक्टर एवं एसपी ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
भर्तृहरि गुफा के महंत रामनाथ ढोल-ढमाकों के साथ अयोध्या रवाना होंगे
भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वरयोगी पीर महंत रामनाथ महाराज नेमंगलवार को कहा कि 22 जनवरीको वे अयोध्या में होने वालेभगवान श्री राम लला कीप्राण-प्रतिष्ठा के समारोह में उज्जैनसे ढोल-ढमाकों के साथ रवाना होंगे। उनके साथ कईसाधु-संत भी रवाना होंगे। राम लला की प्राण-प्रतिष्ठामें शामिल होने की खुशी के साथ वे भावुक होकरबोले- यह दृश्य देखने के बाद तो उनका जीवन हीधन्य हो जाएगा। जब भगवान राम अपने मंदिर मेंस्थापित हो जाएंगे।
इसके बाद मन में कोई भी इच्छानहीं रह जाएगी। उन्होंने खुशी जताते हुए इस अवसरपर भक्तों को मिठाई भी बांटी। 22 जनवरी को वेअयोध्या में रहेंगे लेकिन उनके शिष्य एवं अनुयायीयहां भर्तृहरि गुफा और मां बगलामुखी धाम में रामलला की प्रतिष्ठा का दीप उत्सव मनाएंगे।महामंडलेश्वर ज्ञानदास को भी मिला आमंत्रण पत्र : 22जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव में
केनिर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर दादूराम आश्रमसदावल रोड के पीठाधीश्वर ज्ञानदास महाराज कोभी आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है। यह पत्र लेकर विश्वहिंदू परिषद के प्रांत मंत्री विनोद शर्मा, जिलाध्यक्षमहेश तिवारी विधिवत रूप से उनके आश्रम पहुंचे।