- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
महाकाल की शरण पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सुख समृद्धि के लिए की कामना
सार
विस्तार
केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शनिवार सुबह बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक किया। इस दौरान आप बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते प्रदेश और देश की समृद्धि की कामना करने के लिए बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे थे। यहां घटिया क्षेत्र के विधायक सतीश मालवीय ने उन्हें श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करवाए। कुलस्ते ने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक किया और शीश नवाकर आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद कुलस्ते ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं बाबा महाकाल का अनन्य भक्त हूं। जब भी क्षेत्र में आता हूं, बाबा महाकाल के दर्शन और उनका आशीर्वाद लिए बिना कभी नहीं जाता हूं। आज भी मैंने बाबा महाकाल के दर्शन कर उनसे प्रदेश की समृद्धि की कामना की है। सब पर बाबा महाकाल की कृपा बनी रहे बस यही मेरी अपेक्षा है।
नंदी जी के कानों में कहीं मनोकामना
कुलस्ते ने आज सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना कही और श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों के दर्शन भी किए।