- सीएम शिवराज ने कहा- अदभुत पावन और आध्यात्मिक नगरी है उज्जयिनी, भक्त निवास का भूमिपूजन
- विद्यार्थियों ने मिट्टी के श्री गणेश तैयार कर घर में ही विसर्जन करने का लिया संकल्प
- शनिवार भस्म आरती दर्शन:त्रिपुंड, तिलक के साथ मोगरे के सुगंधित पुष्प अर्पित; भगवान गणेश के स्वरूप में श्रृंगार
- महाकाल मंदिर में फिर आकार लेगा 1000 साल पुराना टेंपल: खुदाई में मिले थे परमारकालीन अवशेष, 37 फीट ऊंचा भव्य मंदिर बनेगा
- उज्जैन कलेक्टर ने जीवनखेड़ी को सिंहस्थ क्षेत्र अधिसूचित किया
माधवनगर अस्पताल में गंभीर मरीजों को इलाज मिल सकेगा:12 बेड का एचडीयू व 10 बेड का पीआईसीयू आज से होगा शुरू

माधवनगर अस्पताल में सोमवार से 12 बेड का एचडीयू व 10 बेड का पीआईसीयू तथा 48 बेड का जनरल वार्ड शुरू होगा। अब मरीजों को आईसीयू की अतिरिक्त सेवाएं मिल सकेगी। इसमें 22 बेड का आईसीयू और 48 बेड का जनरल वार्ड सोमवार से शुरू हो जाएगा। इसमें गंभीर सर्जिकल मरीज व पोस्ट सर्जिकल मरीजों तथा गंभीर बच्चों को इलाज मिल सकेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों यूनिट व वार्ड का शुभारंभ होगा। माधवनगर अस्पताल प्रभारी डॉ. एच.पी. सोनानिया ने बताया अस्पताल में नवनिर्मित 22 बेड के आईसीयू और 48 बेड के जनरल वार्ड का संचालन किया जाएगा। इसमें मरीजों को भर्ती रखकर इलाज दिया जाएगा। सोमवार दोपहर 2 बजे आईसीयू व वार्ड का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव आदि शामिल होंगे। डॉ. सोनानिया ने बताया कि 12 बेड का एचडीयू, जिसमें गंभीर सर्जिकल मरीज व पोस्ट सर्जिकल मरीज को रखा जा सकेगा। अस्पताल में 10 बेड का पीआईसीयू भी शुरू किया जाकर गंभीर बच्चों को चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी।