रिजर्व बैंक से मिलेगी करोड़ों के लेनदेन की डिटेल

बदमाशों ने आईएमपीएस के जरिये किया खातों का उपयोग

उज्जैन। कम पढ़े लोगों को नौकरी का झांसा देने के बाद बैंकों में खाते खुलवाने और उन खातों में इमिडियेट पेमेंट सर्विस का उपयोग कर करोड़ों के लेनदेन करने वाले गिरोह का पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि ऐसे लेनदेन का रिकॉर्ड बैंकों के पास नहीं होता अब रिजर्व बैंक से जानकारी लेने के प्रयास कर रहे हैं।

राहुल मालवीय निवासी पदमावती कॉलोनी को 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देकर फेसबुक पर वीडियो अपलोड की नौकरी देने के बाद सौरभ गुप्ता निवासी कनाडिय़ा इंदौर द्वारा 4 बैंकों में खाते खुलवाये गये।

इन खातों से करोड़ों का लेनदेन हुआ। सौरभ ने लेनदेन के लिये आईएमपीएस प्रक्रिया को अपनाया जिसका रिकॉर्ड बैंकों के पास नहीं है। माधव नगर पुलिस ने राहुल मालवीय के बैंक अकाउंट का रिकॉर्ड बैंकों से मांगा था जिसमें यह जानकारी सामने आई। अब पुलिस द्वारा रिजर्व बैंक से रिकॉर्ड लेने के प्रयास में लगी है उसके बाद ही पता चल पायेगा कि करोड़ों रुपये का लेनदेन किस फर्म को हुआ है।

Leave a Comment