- भस्म आरती: बाबा महाकाल ने देवी स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन, चारों ओर जय श्री महाकाल की गूंज हुई गुंजायमान
- उज्जैन में स्थित हरसिद्धि माता मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक, नवरात्री के पहले दिन माता हरसिद्धि के दर्शन करने पहुंचे
- भस्म आरती: नवरात्र का पहला दिन आज, देवी के स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का श्रृंगार
- उज्जैन : प्रो. अर्पण भारद्वाज बने विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जारी किए आदेश
- महाकाल मंदिर सहित MP-राजस्थान के रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी: लिखा -जिहादियों की हत्या का बदला लेंगे; उज्जैन एसपी बोले - हम सतर्कता बरत रहे
श्रद्धालु हुए परेशान:महाकाल में मोबाइल पर प्रतिबंध के पहले दिन, क्यूआर कोड टोकन जारी करने वाला सर्वर डाउन; हाथ से बनाई पर्चियां
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने मंगलवार से मंदिर परिसर में मोबाइल के उपयोग पर पाबंदी लगा दी। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मोबाइल जमा करने के लिए तीन स्थानों मानसराेवर, महाकाल प्रशासनिक कार्यालय के सामने और गेट नंबर चार पर काउंटर बनाए हैं। यहां श्रद्धालुओं को मोबाइल जमा करने के बाद क्यूआर कोड वाला टोकन जारी किया जाता है।
पहले दिन सुबह श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर सर्वर डाउन हो गया। ऐसे में श्रद्धालुओं को हाथ से पर्ची बनाकर दी गई। शाम को तीन काउंटर बढ़ाने पड़े। भास्कर ने मोबाइल पर प्रतिबंध के पहले दिन सभी काउंटर पर जाकर उसकी रिपोर्ट तैयार की। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया महाकाल मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध के पहले दिन अच्छे परिणाम आए हैं। कल से हर काउंटर पर श्रद्धालुओं से रेंडमली फीडबैक लिया जाएगा। जरूरत होने पर काउंटर भी बढाएंगे। दोपहर में सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ऐसा रहा पहला दिन
14 हजार श्रद्धालुओं ने लॉकर पर जमा करवाए मोबाइल
36 लोगों से मोबाइल उपयोग करने पर 200 रुपए जुर्माना वसूला
55 लोगों का स्टाफ लगा काउंटर पर जमा व वापस देने में
10 लोगाें की टीम ने की मोबाइल पर पाबंदी की निगरानी
21 कैमरों से की गई व्यवस्था की मॉनीटरिंग
प्रशासनिक कार्यालय- धूप में करना पड़ा इंतजार
दोपहर 1 बजे- माधव सेवा न्यास की पार्किंग, महाकाल घाटी की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं ने यहां पर बनाए काउंटर पर मोबाइल जमा करवाए। काउंटर पर पहुंचने के पहले दर्शनार्थियों को धूप में खड़ा होना पड़ रहा है। पुराना प्रोटोकॉल कार्यालय होने से यहां काउंटर तो शुरू हो गया लेकिन उसके सामने शेड नहीं है।
गेट नंबर 4- जूता स्टैंड से लगा ज्यादा समय
दोपहर 2 बजे- बड़ा गणेश मंदिर के पास प्रोटाकॉल कार्यालय से अनुमति वाले श्रद्धालु यहां पहुंचे। जूता स्टैंड और माेबाइल जमा करने वाला लॉकर एक स्थान पर होने से ज्यादा समय लग रहा। लौटने पर उन्हें जूता स्टैंड से जूते तो बाहर से मिल रहे हैं लेकिन मोबाइल के लिए अंदर जाना पड़ रहा है।
मानसरोवर गेट- मोबाइल लेने से ज्यादा जमा करने में लग रहा श्रद्धालुओं को वक्त
दोपहर 12 बजे- त्रिवेणी संग्रहालय, बड़ा गणेश मंदिर से आए श्रद्धालु। यहां ज्यादा दबाव दिखाई दिया। जिक जेक में कतार में लगकर मोबाइल जमा करने वाले काउंटर पर पहुंचे। जब तक समूह में आए एक व्यक्ति को मोबाइल जमा कर क्यूआर कोड का टोकन नहीं मिला, बाकी साथी इंतजार में खड़े रहे। यहां मोबाइल लेने से ज्यादा समय उसे जमा करने में लगा रहा है।
आगे- होटल, अतिथिगृह, धर्मशाला से लेंगे सहयोग
महाकाल मंदिर और आसपास के सभी अतिथि निवास, धर्मशाला, होटल, रिसोर्ट से भी सहयोग लिया जाएगा। मंदिर प्रशासक का कहना है कि उनसे आग्रह किया जाएगा कि वे अपने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल व अन्य सामान सुरक्षित रखने के लिए लॉकर्स की सुविधा शुरू करें। इससे मंदिर के काउंटर पर भीड़ कम होगी।
न नंदी हॉल में सेल्फी ली न ओंकारेश्वर के सामने फोटो
मोबाइल पर पाबंदी का एक फायदा यह रहा कि श्रद्धालुओं की कतार तेजी से चलाई जा सकी। नंदी हॉल में दर्शन करने आए विशिष्ठ लोगों ने सेल्फी नहीं ली न ही ओंकारेश्वर मंदिर के सामने परिसर में फोटो खिंचवाए गए। यही कारण रहा कि दिनभर किसी भी स्थान पर ज्यादा संख्या में श्रद्धालु जमा नहीं हुए। मंदिर के सभी प्रसादी काउंटर पर भी अपेक्षाकृत कम भीड़ रही।