सावन के पहले सोमवार पर नगर भ्रमण पर निकलेंगे महाकाल, मनमहेश स्वरूप में देंगे भक्तों को दर्शन

विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारियों के क्रम में श्रावण माह के पहले सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी। बाबा महाकाल अपने भक्तों को मनमहेश के रूप में दर्शन देंगे।
Ujjain Mahakal: On the first Monday of Sawan, Mahakal will go on a city tour will give darshan to the devotees
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि भगवान श्री महाकालेश्वर की प्रथम सवारी ठाठ-बाट से परम्परागत मार्ग से निकाली जायेगी। बाबा पालकी में भगवान मनमहेश के स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देने के लिये नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

भगवान श्री महाकालेश्वर के श्री मनमहेश स्वरूप का विधिवत पूजन-अर्चन महाकाल मन्दिर के सभा मण्डप में होने के बाद भगवान श्री मनमहेश पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

Ujjain Mahakal: On the first Monday of Sawan, Mahakal will go on a city tour will give darshan to the devotees
भगवान की सवारी मन्दिर से अपने परंपरागत निर्धारित समय शाम चार बजे निकलेगी। मन्दिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान श्री मनमहेश को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी जायेगी। पालकी महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। जहां शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जायेगा। इसके बाद सवारी रामानुजकोट,  मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मन्दिर,  सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड,  टंकी चौराहा, छत्रीचौक,  गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार से होती हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी।

Leave a Comment